Begin typing your search above and press return to search.

CG Liquor Scam: सेंट्रल जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल: 170 दिन बाद हुई रिहाई, बेटे को लेने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG Liquor Scam: शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को बिलासपुर हाई कोर्ट ने चैतन्य को सशर्त जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट के जमानत आदेश के बाद निचली अदालत ने जरुरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रिहाई आदेश जारी कर दिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे को लेने पहुंचे। चैतन्य बघेल काे ईडी न उनके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया था।

CG Liquor Scam:  सेंट्रल जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल: 170 दिन बाद हुई रिहाई, बेटे को लेने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल
X
By Radhakishan Sharma

CG Liquor Scam: रायपुर।शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को बिलासपुर हाई कोर्ट ने चैतन्य को सशर्त जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट के जमानत आदेश के बाद निचली अदालत ने जरुरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रिहाई आदेश जारी कर दिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे को लेने पहुंचे। चैतन्य बघेल काे ईडी न उनके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया था। चैतन्य की जेल से 170 दिन बाद रिहाई हुई।



शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल से करीब 170 दिन बाद रिहा हो गए हैं। बेटे को लेने पूर्व सीएम बघेल खुद कार चलाते हुए पहुंचे। उनके साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ भी थी। जेल के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।

चैतन्य की रिहाई से पहले भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जुलाई को चैतन्य को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया था। आज पोते के जन्मदिन पर उसकी रिहाई हो रही है। चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज केसों में जमानत दे दी है । ED ने चैतन्य को पिछले साल जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, जबकि भ्रष्टाचार के मामले में सितंबर में ACB ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब वे पहले से ही जेल में थे।

जांच एजेंसियों के अनुसार यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा। ED का आरोप है कि चैतन्य बघेल इस पूरे शराब सिंडिकेट के संरक्षक थे। उन्होंने करीब 1,000 करोड़ रुपए का लेन-देन व्यक्तिगत रूप से किया है। ACB का दावा है कि चैतन्य बघेल को हिस्से के तौर पर 200 से 250 करोड़ रुपए मिले और इस पूरे घोटाले की कुल रकम 3,200 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। वहीं बेटे को जमानत मिलने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। सत्य परेशान हो सकता है। पराजित नहीं हो सकता।

इन शर्तों का करना होगा पालन

  • यदि कोई पासपोर्ट हो तो उसे सरेंडर करना होगा।
  • संबंधित न्यायालय के समक्ष शपथपूर्वक यह वचन देना होगा कि वह नियमित रूप से और समय पर ट्रायल कोर्ट में उपस्थित होगा और मामले के शीघ्र निपटारे के लिए ट्रायल कोर्ट के साथ सहयोग करेगा।
  • यदि यह पाया जाता है कि आवेदक मामले के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित न्यायालय के साथ सहयोग नहीं कर रहा है या जमानत की किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है, तो प्रतिवादी संबंधित न्यायालय के समक्ष जमानत रद्द करने के लिए आवेदन कर सकता है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story