CG liquor scam: एसीबी-ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से विजय भाटिया गिरफ्तारी...
CG liquor scam: छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने दिल्ली से कारोबारी विजय भाटिया को गिरफ्तार किया है।

CG liquor scam: रायपुर। शराब कारोबारी विजय भाटिया को छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कारोबारी विजय भाटिया पर शराब कंपनियों, सप्लायर से कमीशन उगाही और शासन को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो में अपराध क्रमांक-04/2024, धारा-7,12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 बी भा०द०वि० में दर्ज है।
इसके अलावा ब्यूरों ने विजय भाटिया के निवास व फार्मो में छापेमारी की। टीम ने शराब कारोबारी के भिलाई व दुर्ग समेत कुल आठ स्थानों पर सर्च कार्रवाई की। नीचे पढ़ें एसीबी-ईओडब्ल्यू के द्वारा जारी प्रेसनोट...
''आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 (धारा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी) के प्रकरण में महत्वपूर्ण आरोपी विजय भाटिया, पिता अशोक भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय, रायपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, ब्यूरो द्वारा आरोपी के निवास, कंपनियों एवं सहयोगियों से संबंधित कुल 08 स्थानों पर तलाशी (सर्च) की कार्यवाही की जा रही है।
तलाशी के दौरान आरोपी के परिसर, संबंधित कंपनियों एवं सहयोगियों के परिसरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, निवेश से संबंधित कागजात तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (डिजिटल डिवाइस) जप्त किए गए हैं।
प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।''
