Begin typing your search above and press return to search.

CG Koriya News: सड़क हादसा नहीं हत्या की थी साजिश, आरोपियों को बचाने के आरोप पर TI निलंबित

CG Koriya News: कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। बाद में जांच पर पता चला की जमीन विवाद के चलते पिकअप से रौंद कर हत्या को अंजाम दिया गया है। मामले में अपराधियों को बचाने के आरोप में TI को निलंबित कर दिया गया है.

CG Koriya News: सड़क हादसा नहीं हत्या की थी साजिश, आरोपियों को बचाने के आरोप पर TI निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

CG Koriya News: Koriya कोरिया। पिकअप की टक्कर से दो ग्रामीणों की मौत का मामला हत्या का मामला निकला। इस मामले में जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि यह कोई सड़क हादसा नहीं था बल्कि जमीन विवाद के चलते पिकअप चढ़ा कर दो ग्रामीणों की हत्या की गई थी। इस संबंध में मृत व्यक्तियों ने घटना के कुछ दिनों पहले थाने में शिकायत भी की थी,पर आरोप है कि टीआई ने गंभीरता दिखा कर कार्यवाही नहीं की,जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हुए और उसने हत्या को अंजाम दिया। इसके अलावा मृतक के परिजनों का आरोप है कि मामले में अन्य आरोपी भी शामिल है, जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा बचाया जा रहा था। अंबिकापुर रेंज आईजी दीपक झा के द्वारा शिकायत मिलने पर सोनहत थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत अग्रवाल को निलंबित कर रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है।

कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 सितंबर की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। पहले इसे एक्सीडेंट का मामला माना जा रहा था बाद में पता चला कि यह कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि पिकअप चढ़ा कर दोनों की हत्या की गई थी मामला जमीन विवाद से जुड़ा था।

सूरजपुर जिले के ग्राम रसौकी निवासी श्यामसुंदर गिरी व कृष्णा गिरी पिता स्व. जद्दू गिरी ने 25 सितंबर को सोनहत थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया निवासी रमेश यादव एवं सुरेश यादव पिता ब्रहलाल तथा बिहारपुर के ग्राम रसौकी निवासी बृजनन्दन पिता स्व. शनि कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का एवं आरोपियों से जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है और वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। लेकिन टीआई ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और अगले दिन 26 सितंबर को फिर थाना बुलाया गया था।

लौटते समय पिकअप से मारी टक्कर

आवेदक श्यामसुंदर और कृष्णा ने बताया कि टीआई के बुलावे पर वे थाना आए थे। यहां से अलग-अलग बाइक पर चारों घर लौट रहे थे। इसी बीच आरोपी रमेश यादव ने पिकअप क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 8828 से टक्कर मारकर राम गिरी गोस्वामी व अमरजीत सिंह की हत्या कर दी। इस मामले में थाना सोनहत में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। पर मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रकरण में अन्य आरोपी भी हैं। लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें शिकायत के बाद भी तत्काल नामजद आरोपी नहीं बनाया। बल्कि विवेचना के बाद आरोपी बनाने की बात कही। परिजनों ने रेंज आईजी सरगुजा रेंज दीपक झा से शिकायत करते हुए बताया कि थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं कर अन्य आरोपियों को अपराध से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

टीआई को निलंबित

मामले को गंभीरता से ले और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए रेंज आईजी दीपक झा ने सोनहत थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। आईजी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत अग्रवाल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई नहीं करने से घटना घटित होना प्रतीत होता है। साथ ही थाना प्रभारी रहने से प्रकरण में निष्पक्ष जांच प्रभावित होना भी संभावित है। उस पर उन्होंने थाना प्रभारी अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर कोरिया अटैच कर दिया है।

Next Story