CG Korea News: गुम हुआ मासूम एक घण्टे में पहुंचा परिजनों के पास, पुलिस को सूचना देने वाले आम नागरिक को SP ने सराहा...
CG Korea News: मासूम बच्चा अपना व अपने माता-पिता का नाम तथा घर का पता बताने में असमर्थ था। गौरव गुप्ता ने इसकी जानकारी तत्काल थाना बैकुंठपुर में दी एवं थाना प्रभारी नि. विशाल कुजूर द्वारा SP सूरज सिंह परिहार को जानकारी दी गई।
CG Korea News कोरिया। कोरिया जिले में शानदार पुलिसिंग का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है जब शाम को घर से खेलते-खेलते गुम हुआ 4 वर्षीय मासूम बालक को कोरिया पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर ही परिजनों को खोज कर सुपुर्द कर दिया।
दरअसल कल 26 फ़रवरी की शाम तकरीबन 7 बजे कोतवाली बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 4 वर्षीय बालक घर से निकल कर जनपद पंचायत चौक के पास मन्नू मोबाइल के संचालक गौरव गुप्ता को मिला, जिसने उस मासूम बालक को सड़क पर अकेले भटकते हुए देखा। जिसके पास कोई अभिभावक नहीं था, गौरव गुप्ता को अंदेशा हुआ कि किसी गाड़ी से ठोकर लगने की सम्भावना है, जिस हेतु अपनी सक्रियता दिखाते हुए उस बालक को अपने पास रख लिया। मासूम बच्चा अपना व अपने माता-पिता का नाम तथा घर का पता बताने में असमर्थ था। गौरव गुप्ता ने इसकी जानकारी तत्काल थाना बैकुंठपुर में दी एवं थाना प्रभारी नि. विशाल कुजूर द्वारा SP सूरज सिंह परिहार को जानकारी दी गई।
एसपी कोरिया ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए, इसके बाद सूचना पर बालक को सुरक्षार्थ थाना लाया गया व कोरिया पुलिस नागरिक संवाद हेतु बीटवार तैयार किये गए 83 वाट्सएप ग्रुप में इस संबंध में बालक की तस्वीर के साथ सूचना प्रेषित की गई। सूचना पाकर गुम बालक के परिजन थाना में उपस्थित हुए। मासूम बालक की पहचान अब्दुल आरिज पिता खालिद उम्र 04 वर्ष निवासी बाजारपारा, जेल रोड, बैकुंठपुर संबंधी दस्तावेजों की तस्दीक बाद सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालक को देखते ही उसके परिजनों के चेहरों में मुस्कान आ गई। कोरिया पुलिस नागरिक संवाद के बीटवार वाट्सअप ग्रुप ही इस सुपुर्दगी का प्रतिफल साबित हुआ है।
उक्त कार्यवाही में मन्नू मोबाइल के संचालक गौरव गुप्ता की सक्रियता ने एक बड़ी अनहोनी होने से रोक दिया, जिसके फलस्वरूप आज एसपी सूरज सिंह परिहार ने गौरव गुप्ता को पुलिस अधीक्षक कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।