Begin typing your search above and press return to search.

CG Korea: होली-रमजान, गुड फ्राइडे को लेकर कलेक्टर, SP ने निकाला फ्लैग मार्च, SP की अपील-शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये त्यौहार

CG Korea: फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस देकर ब्रीफ किया।

CG Korea: होली-रमजान, गुड फ्राइडे को लेकर कलेक्टर, SP ने निकाला फ्लैग मार्च, SP की अपील-शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये त्यौहार
X
By Sandeep Kumar Kadukar

कोरिया। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह एवं एसपी सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में आज फ्लैग मार्च निकाला गया। होली, रमजान एवं गुड फ्राइडे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस दिन-रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। इस हेतु शनिवार को पुलिस ने जिले के प्रमुख शहरो बैकुंठपुर, पटना, चरचा एवं सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला है।

फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस देकर ब्रीफ किया। कलेक्टर भी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की मंशा से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। फ्लैग मार्च से पहले एसपी कोरिया समेत जिले के सभी अधिकारी / कर्मचारी रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में एकत्र हुए इसके पश्चात बैकुंठपुर के प्रमुख स्थान फव्वारा चौक, SECL तिराहा, कुमार चौक, बाजापारा, महलपारा, चिरमिरी चौक, धौराटिकुरा होते हुए मेन रोड पहुंचे। फ्लैग मार्च मेन रोड से चरचा के लिए रवाना हुई जहां चरचा मेन सिटी, मस्जिद चौक से होकर SECL रेस्ट हॉउस से वापस मेन रोड होते हुए पटना की ओर रवाना हुए। इसके पश्चात पटना में शहर भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च मस्जिद चौक तक गई फिर वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भाड़ी के रास्ते वापस रक्षित केंद्र में फ्लैग मार्च सम्पन्न हुई है।

इसके अतिरिक्त थाना सोनहत क्षेत्र अंतर्गत उक्त फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार सोनहत परमानंद कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक नेल्सन कुजूर के नेतृत्व में सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना सोनहत से ग्राम रजौली, पोड़ी, विक्रमपुर, बोडार, पुसला होते हुए ग्राम कुशहा, कटगोड़ी, पहाड़पारा, नौगई, मंधोरा, सोनारी, केशगवा, ओरगई, कैलाशपुर होते हुए वापस थाना सोनहत पहुंची।

उक्त फ्लैग मार्च में तहसीलदार बैकुंठपुर अमृता सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, नायब तहसीलदार मोनल साय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक समेत जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story