CG Korba News: निलंबित महिला अफसर की सहेली के घर डकैती: पुलिस ने 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार,मुलाहिजा के दौरान अस्पताल में लगे पुलिस चोर है के नारे
CG Korba News:निलंबित महिला अफसर की क्लासमेट के घर डकैती के मामले में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सौम्या के करोड़ों रुपए रखे होने के संदेह पर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था। वही पुलिस पर आरोपियों के परिजनों ने फर्जी फंसाने का आरोप लगा मुलाहिजा के दौरान हंगामा भी मचाया। पूरी वारदात का मास्टर माइंड आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है.

CG Korba News: कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम तरईडांड में बबीता दास के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां रहकर खेती किसानी करने वाले शत्रुघ्न दास के घर पर करोड़ों रुपए की राशि होने की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने संगठित रूप से अंजाम दिया था। पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर आरोपियों के परिजनों ने पुलिस के द्वारा फर्जी फंसवाए जाने का आरोप लगा पुलिस चोर है के नारे लगाए। घटना बालकों थाना क्षेत्र की है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बालको क्षेत्र के ग्राम तरईडांड़ में रहने वाले शत्रुहन दास ने डकैती के प्रयास की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को उनके घर पर कुछ लोग हथियार लेकर आए थे। डकैतों ने किसान के परिवार को बंधक बनाकर धमकाया। साथ ही कई जगहों को खोदकर देखा। साथ ही रुपये के संबंध में पूछताछ की। जब रुपये नहीं मिले तो डकैत मारपीट कर भाग निकले। शिकायत पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी भूषण एक्का, विमल पाठक के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। अधिकारियों ने अलग-अलग थानों, साइबर सेल और तकनीकी टीम को मिलाकर पांच टीमें बनाई गईं। इसमें कुल 50 अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर घटना के सभी पहलुओं पर तकनीकी विश्लेषण, मैदानी जांच, सीसीटीवी फुटेज जांच और गांव के लोगों से पूछताछ की।
जांच में सामने आया कि छह नवंबर को डकैतों ने पहले गांव में रेकी की थी। इसमें उन्हें पता चला कि शत्रुहन दास के घर पर भारी रकम हैं। इसके बाद 11 नवंबर को मुख्य आरोपी चन्दकांत डिसेना ने अपने साथियों से संपर्क कर डकैती की योजना तैयार की। योजना में साहेब दास, पवनपूजन सिंह, रणु साहू, गोरेलाल पटेल, रितेश श्याम, गुनितराम पटेल सहित अन्य आरोपी शामिल हुए। आरोपी अलग-अलग वाहनों से रात में गांव पहुंचे और रैकी भी की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस गश्त देखने के बाद घटना को अंजाम देने से पहले ही लौट गए। इस साजिश में साहेब दास और नरसिंह दास ने पीड़ित परिवार और संपत्ति की पूरी जानकारी गिरोह को उपलब्ध कराई थी। साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण, गांव में रैकी की पुष्टि, संदिग्ध वाहनों की गतिविधि और मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 310(2), 310(4), 61 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरी वारदात का मास्टर माइंड आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है.
सौम्या के रुपए होने की आशंका पर पहुंचे थे डकैत
मामले में किस शत्रुघन दास की बेटी पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रही है। वह सौम्या चौरसिया के जलवे में रहने के दौरान उसी के घर में रहती थी। सौम्या के जेल जाने के बाद वह वापस अपने घर आ गई। मुख्य आरोपी चंद्रकांत डिसेना को यह आशंका थी कि पीड़ितों के घर में सौम्या के करोड़ो रुपए है,इसलिए वे डकैती के दौरान पूछते भी रहे कि बताओ कहा है सौम्या के रुपए।
अस्पताल में लगे नारे
आरोपियों को जब गिरफ्तार मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल कोरबा लाया गया तब वहां बड़ी संख्या में आरोपियों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस पर अपनी विफलता छुपाने और रुपए खाने का आरोप लगा फर्जी ढंग से आरोपी बनाए जाने की बात कह पुलिस चोर है के नारे लगाए। हालांकि पुलिस ने तकनीकी जांच,तथ्यों,मुखबिर सूचना और आरोपियों की भूमिका के आधार पर गिरफ्तारी का दावा किया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- साहिब दास महंत (44) निवासी तरईडांड़ जिला कोरबा
- विदेशी दास (36) निवासी तरईडांड़ जिला कोरबा
- सुनील दास महंत(25) निवासी तरईडांड़ जिला कोरबा
- नंदकिशोर राठौर (34) निवासी खाम्हिया, जिला जांजगीर-चांपा
- पवनपूजन सिंह (45) निवासी पाली, जिला कोरबा
- संतोष कुमार श्रीवास (48) निवासी बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा
- उमेश सिंह ठाकुर (31) निवासी तालदेवी जिला जांजगीर-चांपा
- समार सिंह (60) निवासी भीजनारा जिला कोरबा
- कलेश्वर सिंह (27) निवासी कमरीद जिला जांजगीर-चांपा
- रतिराम सिंह उर्फ रतिराम यादव (54) निवासी हर्रभोंठा जिला कोरबा
- चन्दकांत डिसेना (39) निवासी बांकीमोंगरा बस स्टैण्ड जिला कोरबा
- नरसिंह दास (40) निवासी बरेडीगुड़ा जिला कोरबा
- श्याम जायसवाल (28) निवासी चिर्रा जिला कोरबा
- गोरेलाल पटेल (36) निवासी बोईदा जिला कोरबा
- रितेश श्याम (46) निवासी बोईदा, ओढ़ालीडीह जिला कोरबा
- गुनितराम पटेल (60) निवासी रेंगी बाजारपारा जिला कोरबा
- शंकर पटेल उर्फ छोंदू (28) निवासी हरदीबाजार जिला कोरबा
- प्रदीप यादव उर्फ लल्लू (23) निवासी दरभाभा जिला कोरबा
- अर्जुन विश्वकर्मा (19) निवासी सुतर्रा जिला कोरबा
