Begin typing your search above and press return to search.

CG Korba News: महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा: अतिक्रमण हटाने के दौरान चलते जेसीबी पर चढ़ गई महिला, देखने वाले रहे गए भौचक

CG Korba News: छत्तीसगढ़ के काेरबा शहर के अप्पू गार्डन के पास नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दाैरान एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महिला जेसीबी के ऊपर चढ़ गई और कार्रवाई की विरोध करते नजर आ रही है।

CG Korba News: महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा: अतिक्रमण हटाने के दौरान चलते जेसीबी पर चढ़ गई महिला, देखने वाले रहे गए भौचक
X
By Radhakishan Sharma

CG Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के काेरबा शहर के अप्पू गार्डन के पास नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दाैरान एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महिला जेसीबी के ऊपर चढ़ गई और कार्रवाई की विरोध करते नजर आ रही है।

कोरबा शहर के अप्पू गार्डन के पास मुख्यमार्ग पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कब्जा हटाने पहुंची। अमला अपना कार्रवाई शुरू करते इसके पहले ही लोगों ने रास्ता रोक लिया और जमकर विरोध करने लगे। लोगों के विरोध के दौरान एक महिला जेसीबी पर चढ़ गई और कार्रवाई का विरोध करने लगी। निगम का अमला तब सकते में आ गया जब महिला जेसीबी ड्राइवर को गाड़ी चलाने से रोकने लगी।

लोगों के विरोध और महिला की हरकतों के चलते तनाव की स्थिति बन गई। अप्पू गार्डन के आसपास सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम का अमला मौके पर पहुंचा था। निगम अमले के साथ पुलिस की मौजूदगी थी। तोड़फोड़ के दौरान महिला छत पर खड़ी होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी और कार्रवाई का विरोध करने लगी। इसी बीच तेजी के साथ नीचे आई और सीधे जेसीबी पर चढ़ गई।


महिला इस दौरान गाली गलौच करते भी सुनाई दे रही थी। जिस वक्त महिला जेसीबी के उऊपर चढ़ रही थी, आसपास के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। निगम का अमला और पुलिस के जवान भी यह देखकर भौचक रह गए कि चलते जेसीबी पर चढ़कर महिला रोकने की कोशिश कर रही थी। अनहोनी को देखते हुए जेसीबी के ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोकी और महिला को नीचे उतरने की समझाइश देने लगे। इसके बाद भी महिला नहीं मानी और जेसीबी पर चढ़कर ड्रामा करती रही। निगम कर्मियों और महिला अधिकारियों की समझाइश के बाद महिला जेसीबी से नीचे उतरी,उसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई अमले ने शुरू की।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story