Begin typing your search above and press return to search.

CG के इस शहर में गाेवंश की खाल से भरा मिला ट्रक, नागपुर से सप्लाइ होने की बात आ रही सामने

छत्तीसगढ़ के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गोवंश की खाल से भरा ट्रक पकड़ाया है। खाल से भरा ट्रक नागपुर से रायपुर आने की बात कही जा रही है। टोल प्लाजा के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोककर जब देखा तब यह सब मिला। गुस्साए बजरंगियों ने ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर की जमकर धुनाई कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी पुलिस टोल प्लाजा पहुंचीऔर ड्राइवर व क्लीनर को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई है। टोल प्लाजा के पास देर तक बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा करते रहे।

CG के इस शहर में गाेवंश की खाल से भरा मिला ट्रक, नागपुर से सप्लाइ होने की बात आ रही सामने
X
By Radhakishan Sharma

भिलाई। नागपुर से एक ट्रक रायपुर के लिए निकला। ट्रक में गाेवंश का खाल भरा हुआ था। ट्रक से उठते दुर्गंध और अनहोनी की आशंका के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक का पीछा करते-करते कुम्हारी टोल प्लाजा तक आ गए। टोल प्लाजा में ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक रोका, बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक के पीछे चढ़ गए और तिरपाल को हटाकर देखा तो चौंक गए।

पूरे ट्रक में गाेवंश का खाल भरा हुआ था। बस फिर क्या था, नाराज बजरंगियों ने ट्रक ड्राइवर व क्लीनर की धुनाई शुरू कर दी। हंगामे और पिटाई की खबर मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर व क्लीनर को अपने साथ लेकर थाने चली गई।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नाराजगी शांत नहीं हुई, काफी देर तक टोल प्लाजा के पास हंगामा मचाते रहे। ट्रक में भरे खाल को कहां ले जाया जा रहा था, बहरहाल अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस पूरे मामले की जांच कुम्हारी पुलिस कर रही है।

शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास रोका। आशंका होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता राजनांदगांव से ही ट्रक का पीछा करते आ रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक कहीं नहीं रोकी। जैसे ही उसने कुम्हारी टोल प्लाजा पर ट्रक को रोका, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोक लिया।

उन्होंने ट्रक के ऊपर से तिरपाल को हटाया तो उसमें से भारी मात्रा में गोवंश की खाल दिखी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पर फूट गया। दोनों की जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक व परिचालक को थाना लेकर गई।

Next Story