Begin typing your search above and press return to search.

CG Kawrdha News: थानेदार बनकर तहसीलदार लिखी गाड़ी में धान बेचने वाले किसानों से अवैध वसूली, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

CG Kawrdha News: फर्जी थानेदार बनकर तहसीलदार लिखी गाड़ी में घूम-घूम कर धान बेचने के लिए प्रयुक्त हो रही परिवहन गाड़ियों से वसूली करने वाले फर्जी थानेदार को पड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। वही उसके अन्य साथी फरार हो गए हैं।

CG  Kawrdha News: थानेदार बनकर तहसीलदार लिखी गाड़ी में धान बेचने वाले किसानों से अवैध वसूली, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
X
By Radhakishan Sharma

CG Kawrdha News: कवर्धा। थानेदार बनकर तहसीलदार लिखी गाड़ी में घूमने वाले और धान बेचने ले जा रहे किसानों से अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी थानेदार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रामकुमार श्रीवास खुद को थानेदार बता कर खूम रहा था और धान परिवहन करने वाली गाड़ियों से वसूली कर रहा था। जिससे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।

पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र के केज़ेदाह गांव का है। यहां रामकुमार श्रीवास नामक व्यक्ति फर्जी थानेदार बनकर तहसीलदार लिखी गाड़ी में अपने साथियों के साथ घूम रहा था। वह धान बिक्री के लिए समितियों में ले जाए जा रहे परिवहन गाड़ियों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। ग्रामीणों ने वसूली का विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। जिससे आरोपी के फर्जी थानेदार होने का भांडा फूट गया और ग्रामीणों ने फर्जी थानेदार बने आरोपी रामकुमार श्रीवास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही उसके तीन साथी भागने में सफल रहे।

घटना की सूचना मिलने पर हंगामा मचा रहे किसानों को समझाइश देने के लिए लोहारा तहसीलदार विवेक गुहैया मौके पर पहुंचे। पर नाराज ग्रामीणों ने उल्टा उन्हीं का हीं घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे। घंटों तक तहसीलदार का घेराव कर ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि फर्जी थानेदार के साथ दो पुलिसकर्मी भी वसूली में शामिल थे। ग्रामीणों ने फॉरेस्ट जांच चौकी में तैनात एक चौकीदार को भी पीटने का आरोप फर्जी थानेदार और उसके साथियों पर लगाया।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तहसीलदार को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करवाया और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अब पुलिस फर्जी थानेदार के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई हैं।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story