Begin typing your search above and press return to search.

CG Kawasi Lakhma Arrested: कवासी लखमा गिरफ्तार, 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ...

CG Kawasi Lakhma Arrested: ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने 7 अप्रैल तक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईओडब्ल्यू को सौंपा है। अब पूर्व मंत्री से इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ करेगी।

CG Kawasi Lakhma Arrested: कवासी लखमा गिरफ्तार, 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ...
X

Kawasi Lakhma 

By Sandeep Kumar

CG Kawasi Lakhma Arrested: रायपुर। छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू ने आबकारी घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है। 1 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जमा किया था। ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। आज कोर्ट में सुनवाई चली और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 7 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा गया है। इससे पहले कवासी लखमा को 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

मालूम हो कि कवासी लखमा को ईडी ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी और रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था।

लखमा की अग्रिम जमानत हो चुकी है खारिज

शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत आवेदन को स्पेशल कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया था। आबकारी घोटाले में कवासी लखमा की भूमिका को लेकर EOW ने उन पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद उन्होंने विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। विशेष कोर्ट ने उनके मामले पर तीन पन्नों में अपना आदेश जारी किया और जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story