CG Judge Transfer News: बिलासपुर हाई कोर्ट ने 188 जजों के जारी किया तबादला आदेश
CG Judge Transfer News: बिलासपुर हाई कोर्ट ने हायर से लेकर लोवर ज्यूडिशियल सर्विस के 188 जजों के तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में चार जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के भी नाम शामिल हैं।

Bilaspur High Court
CG Judge Transfer News: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट ने बड़े पैमाने पर जजों के तबादला आदेश जारी किया है। आठ अलग-अलग आदेश जारी कर 188 जजों को इधर से उधर कर दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक कुल 188 जजों के नाम तबादला सूची में शामिल हैं।
चार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश , चार सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जजों के भी तबादला आदेश जारी किए गए है। 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन के नाम हैं।
सूरजपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े को बस्तर (जगदलपुर) का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। किरण चतुर्वेदी प्रीसाइडिंग अफसर छत्तीसगढ़ स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल रायपुर को कोंडागांव जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। राजनांदगांव के फैमिली कोर्ट की जज विनीता वार्नर को सूरजपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। दुर्ग के फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी को मुंगेली का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है। नीचे देखें आदेश...
