Begin typing your search above and press return to search.

CG-संयुक्त शिक्षक महासंघ एवं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आए एक मंच पर, प्रांताध्यक्ष केदार जैन की पहल...

CG-शिक्षको के समस्याओं का समाधान हेतु सभी शैक्षिक संगठनों से एक मंच पर आने का किया अपील

CG-संयुक्त शिक्षक महासंघ एवं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आए एक मंच पर, प्रांताध्यक्ष केदार जैन की पहल...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का एक बड़ा समूह शिक्षक है जो करीब 2.5 लाख की संख्या में सेवारत है। जिन पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं विद्यमान है। वर्तमान में ज्वलंत समस्या युतियुक्तकरण, पदोन्नति, ऑनलाइन अवकाश आदि है। खासकर शिक्षक एलबी संवर्ग जिनकी इस समूह में बड़ी संख्या है जिनका प्रथम नियुक्ति किसी से सेवा की गणना कर-वेतन विसंगति, क्रमोन्नति ,पदोन्नति, पुरानी पेंशन, अवकाश गणना आदि के लिए शिक्षक से जुड़े हुए संघ अपने-अपनी स्तर पर कार्य व प्रयास कर रहे हैं लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रहा है।

सरकार इस अलगाव का बखूबी फायदा उठा है। यदि सभी संघ एक होकर 2.5 लाख की संख्या में सड़क पर आ गए तो ओ दिन दूर नही जब शिक्षको के समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसी सोच और उद्देश्य को लेकर एकता का हमेशा पक्षधर रहने वाले केदार जैन प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने 24 अगस्त 2024 को रायपुर में जहां एलबी संवर्ग सहित शिक्षको से संबंधित लगभग 15 संघ संयुक्त शिक्षक महासंघ एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिसमे नियमित शिक्षको के संघों का शिक्षकों के ही ज्वलंत मुद्दों पर अलग-अलग बैठक था।

दोनों बैठक में केदार जैन सम्मिलित हुए और शिक्षक हित मे एक होकर संघर्ष करने का अपील किया। जिसका सफल परिणाम रहा दोनों समूह एक मंच पर आए और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का ऐलान किया। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने अन्य शैक्षिक संगठन, कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, शिक्षक मोर्चा, सर्व शिक्षक संघ आदि से अपील किया है कि सभी शिक्षक संघ जो शिक्षकों के समस्याओं का वास्तविक समाधान चाहते हैं उनको निश्चित तौर पर एक मंच पर आकर संघर्ष की घोषण करना चाहिए तभी शिक्षको को उनके समस्याओं से निजात मिलेगा। जिसका अपील इस विज्ञप्ति के माध्यम से किया गया है ।आने वाले समय में जल्द ही इस आशय पर बैठक भी बुलाया जाएगा।

आज के बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा सहित, नियमित शैक्षिक संगठन के प्रांताध्यक्ष, केदार जैन प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवं संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष सर्व राज नारायण द्विवेदी शिक्षक महासंघ, कृष्ण कुमार नवरंग एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ. भूपेंद्र गिलहरे वरिष्ठ व्याख्याता संघ, कमल दास संयुक्त प्रधान पाठक कल्याण संघ, उत्तम कुमार देवांगन सर्व शिक्षण कल्याण संघ, विकास कुमार राय शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ, आदिल टोप्पो छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ, जकेश साहू प्रधान पाठक मंच, चेतन कुमार बघेल प्रदेश शिक्षक सेवा कल्याण संघ, सुखनंदन यादव प्रधान पाठक संघ, शंकर साहू शासकीय शिक्षक फेडरेशन, शिव सारथी, विजय राव, पवन सिंह आदि पदाधिकारी शामिल रहे।मीडिया न्यूज़ मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा जारी किया गया।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story