Begin typing your search above and press return to search.

CG Jobs: 15 हजार पदों पर जाॅब, तीन दिनों तक होगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला, बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

CG Jobs: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 29 जनवरी से शुरू होगा...

CG Jobs: 15 हजार पदों पर जाॅब, तीन दिनों तक होगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला, बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
X
By Sandeep Kumar

CG Jobs: जाॅब। छत्तीसगढ़ में बेराजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 29 जनवरी से तीन दिनों तक रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। इच्छुक युवा जरूरी दस्तावेजों के साथ रायपुर में 29 जनवरी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का प्रत्यक्ष साक्षात्कार होगा। रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15 हजार पदों के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार द्वारा चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी

छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15 हजार पदों के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार द्वारा चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

राज्य स्तरीय रोजगार मेले के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आवेदकों के लिए 29 जनवरी 2026, गुरुवार को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि को संबंधित आवेदकों को रायपुर स्थित आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा।

रोजगार मेले में सहभागिता के लिए आवेदकों का रोजगार पोर्टल पर पंजीयन के साथ-साथ रोजगार मेला पंजीयन अनिवार्य किया गया है। जिन आवेदकों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है, वे शीघ्र ही erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीयन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

साक्षात्कार के दिन आवेदकों को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी से संपर्क कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story