CG Job News: 621 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प...8वीं-10वीं-12वीं पास करें आवेदन...
CG Job News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में 8वीं से लेकर 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है।

CG Job News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बंपर पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में 621 पदों पर भर्तियां के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 14 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक एलआईसी धमतरी, प्रथम एजुकेशन कुरूद, नीलेश ज्वेलर्स धमतरी द्वारा प्रबंधक, सेल्स एजेंट, ब्रांच मैनेजर, वेल्डर, प्लंबर, हाउसकीपिंग, एकाउंटेंट, सोलर पीवी ईन्स्टालर सहित कुल 621 पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, स्नातक और स्नातकोत्तर हो वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
इसके लिए आवेदकों को शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो लाना होगा।
