Begin typing your search above and press return to search.

CG Job: कई पदों पर होगी इस जिले में भर्ती, कलेक्टर ने दी स्वीकृति, जानिए पदों की संख्या...

CG Job: लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्निशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, पीएसए टेक्नीशियन, ओटी टेण्डर इसके अलावा ग्राम पंचायतों के स्तर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 49 पद पर भर्ती होगी...

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar

CG Job: दंतेवाड़ा। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं में रिक्त पदों पर पूर्ति हेतु स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। जिसके लिये कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। इस स्वीकृति के पश्चात् जिला चिकित्सालय एवं अन्य संस्थाओं में मानव संसाधन की कमी नहीं रहेगी। इन विभिन्न पदों पर व्यापक तौर से जिला खनिज न्यास निधि मद (डीएमएफ) के माध्यम से भर्तियां होंगी।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि ये नियुक्तियां शीघ्र करने हेतु तिथि अनुसार साक्षात्कार लिये जायेंगे। इस क्रम में लैब टेक्नीशियन के (9 पद), ईसीजी टेक्निशियन के (1 पद), सीटी स्कैन टेक्नीशियन के (3 पद), ओटी टेक्नीशियन के (3 पद), डायलिसिस टेक्निशियन के (2 पद) के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 3 अक्टूबर को लिये जायेंगे। इसके साथ ही एक्स-रे टेक्नीशियन, पीएसए टेक्नीशियन, ओटी टेण्डर के 3 पद, सीएसआर टेक्नीशियन के 2 पदों हेतु 4 अक्टूबर एवं इलेक्ट्रीशियन आईटीटी एवं ड्रेसर के 2-2 पदों के लिये 11 अक्टूबर को वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में लिया जायेगा।

इसके अलावा ग्राम पंचायतों के स्तर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 49 पद तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5 पदों के लिये 3,4,7,8,10 अक्टूबर, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए 2 पदों के लिये 8 अक्टूबर को फार्मासिस्ट के 7 पदों के लिये 9,10,11 अक्टूबर, स्टॉफ नर्स के 22 पदों के लिये 11 अक्टूबर तथा प्रसाधन स्वच्छक सह वार्ड बाय के 20 पदों के लिये वॉक-इन-इंटरव्यू के लिये तिथि निर्धारण किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

जशपुरनगर में होगी संविदा भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर से दिए गए स्वीकृति के आधार पर संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिले स्तर पर सहायक अभियंता एवं सहायक ग्रेड 03 संविदा, जनपद स्तर पर विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संविदा रिक्त पद के लिए वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 10 अक्टूबर 2024 अपरान्ह 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। जिससे जिले के वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदक आवेदन पत्र में दर्शित किये गये शैक्षणिक योग्यता, आदि प्रमाण पत्रों तथा नवीनतम स्वह स्ताक्षरित फोटो के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के नाम से पंजीकृत डाक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा। सीधे एवं ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story