Begin typing your search above and press return to search.

CG JD Suspended Braking: जेडी निलंबित ब्रेकिंगः स्कूल शिक्षा विभाग ने जेडी को किया सस्पेंड, इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार, मंत्री गजेंद्र यादव की बड़ी कार्रवाई

CG JD Suspended Braking: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग शिक्षा संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को निलंबित कर दिया है। उनके आदेश में लिखा है कि जेडी ने अनियमितता और स्वेच्छारिता की। इस मामले में उन्हें सस्पेंड किया जाता है। जेडी राजनीतिक दृष्टि से पावरफुल माने जाते हैं। सहायक शिक्षकों के बिना अधिकार के ट्रांसफर करने के मामले में वे पहले भी निलंबित हो चुके हैं। जानिये कौन होगा अब नए जेडी

CG JD Suspended Braking: जेडी निलंबित ब्रेकिंगः स्कूल शिक्षा विभाग ने जेडी को किया सस्पेंड, इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार, मंत्री गजेंद्र यादव की बड़ी कार्रवाई
X

CG Suspended News

By Anjali Vaishnav

CG JD Suspended Braking: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपध्याय को सस्पेंड कर दिया है। अभी-अभी जारी आदेश में लिखा है कि सरगुजा में पोस्टिंग के दौरान उपध्याय के कार्यों में अनियमितता की पुष्टि हुई है। तथा उपध्याय ने वहां स्वेच्छारिता और अनुशासनहीनता की। हेमंत उपध्याय का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है।

उपध्याय को निलंबित करते हुए उन्हें डीपीआई में अटैच किया गया है। हालांकि, इससे पहले भी वे सहायक शिक्षकों के प्रमोशन के बाद शिक्षकों का ट्रांसफर मामले में सस्पेंड होकर लंबे समय तक डीपीआई में अटैच रहे थे। सरकार बदलने के बाद उन्हें फिर से जेडी की पोस्टिंग मिल गई थी।

दुर्ग से गजेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद हेमंत उपध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहली कार्रवाई की है। उन्होंने डीपीआई में पोस्टेड डिप्टी डायरेक्टर आरएल ठाकुर को दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस दृष्टि से कि हेमंत उपध्याय राजनीतिक पहुंच वाले अफसर हैं।





Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story