Begin typing your search above and press return to search.

CG जवान शहीद: बस्तर में मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, डीआरजी का जवान शहीद

Chhattisgarh News: दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ में सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सर्चिंग टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्यााधुनिक हथियार भी जब्त किया है।

CG जवान शहीद: बस्तर में मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, डीआरजी का जवान शहीद
X
By Yogeshwari verma

Chhattisgarh News: दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ में सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सर्चिंग टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्यााधुनिक हथियार भी जब्त किया है। मुठभेड़ के बीच एक दुखद जानकारी ये कि मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं।

नारायणपुर। दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर व कोंडागांव जिले की डीआरजी के सााथ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापामारी की। इस दौरान टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। दोनों से चली गोलीबारी में संयुक्त टीम ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया। चिंताजनक खबर ये कि मुठभेड़ और गाेलीबारी के दौरान डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/01/2025 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 04/01/2025 के शाम से मुठभेड़ चल रहा था। इस बीच दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। सर्च आपरेशन के दौरान सर्चिंग टीम को भारी सफलता मिली है। जारी सूचना के अनुसार अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव सर्चिंग टीम ने बरामद कर लिया। चार नक्सलियों को सर्चिंग टीम ने मार गिराया है। नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किया है। जब्त हथियार में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक गन व हथियार शामिल है। सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ से दुखद सूचना भी सामने आई है।मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ एवं सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।


Next Story