Begin typing your search above and press return to search.

CG Jaspur News: अस्पताल में बच्चों का सौदा! इलाज के बहाने बच्ची को ले जाकर नर्स ने दूसरे दंपत्ति को सौंपा, जाने पूरा मामला

CG Jaspur News: आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्ची को इलाज के बहाने ले जा नर्स ने दूसरे दंपत्ति को गोदनामा दे दिया। पुलिस ने नर्स समेत दंपत्ति को गिरफ्तार किया है।

CG Jaspur News: अस्पताल में बच्चों का सौदा! इलाज के बहाने बच्ची को ले जाकर नर्स ने दूसरे दंपत्ति को सौंपा, जाने पूरा मामला
X
By Radhakishan Sharma

CG Jaspur News: जशपुर। पत्थलगांव के सरकारी अस्पताल से नर्स ने नवजात शिशु को धोखे से एक दंपत्ति को सौंपने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया नर्स सहित दंपत्ति को गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रखा गया है।

मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है

पत्थलगांव के कोडेकेला घरजियाबथान सुखदेव नाग (45) ने बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। इसके बाद वह दूसरी दिलासो बाई के साथ रह रहा है। प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी को 28 अगस्त को अस्पताल लाया। यहां पर उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। अस्पताल से 30 अगस्त को उनकी पत्नी को डिस्चार्ज किया गया। इसी दौरान नर्स अनुपमा टोप्पो बच्ची को टीका लगवाने के बहाने ले गई और बाद में कहा कि बच्ची की तबीयत बिगड़ी है, जिसे इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ेगा। इस बीच नर्स ने कुछ कागजातों में दस्तखत कराए और इस दौरान कोरबा से आए दंपत्ति निशिकांत मिंज (43) और सुमन वानी मिंज (43) ने खुद को मददगार बताते हुए इलाज का खर्च उठाने और बच्ची को जल्द लौटाने की बात कही। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से दंपत्ति की बातों में आकर उसने विश्वास कर लिया। लेकिन कई दिनों तक बच्ची की कोई जानकारी न मिलने पर सुखदेव नाग ने पड़ताल शुरू की।

नर्स समेत दंपत्ति गिरफ्तार

इस दौरान स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्ची को उक्त दंपत्ति को गोद दे दिया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान दंपत्ति से वैध गोद लेने के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण नहीं दे सके। इसके बाद नर्स अनुपमा टोप्पो, निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज के विरुद्ध जेजे एक्ट की धारा 80 और 81 के तहत जुर्म कर गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story