Begin typing your search above and press return to search.

CG Jashpur News: तीन गुना रकम के लालच में गंवा दिये 6 करोड़, फर्जी बुल्स ग्लोबल कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, CG पुलिस ने झारखंड से पकड़ा

CG Jashpur News: छत्तीसगढ़ में तीन गुना रकम देने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।

CG Jashpur News: तीन गुना रकम के लालच में गंवा दिये 6 करोड़, फर्जी बुल्स ग्लोबल कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, CG पुलिस ने झारखंड से पकड़ा
X
By Sandeep Kumar

CG Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में ऑपरेशन अंकुश के तहत जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 6 करोड़ ठगी के आरोपी कंपनी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी सी बुल्स ग्लोबल कंपनी खोलकर निवेश के नाम पर ठगी कर रहा था। आरोपी ने झांसा दिया था कि कंपनी में निवेश करने पर उन्हें तीन गुना रकम दी जाएगी। जशपुर पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर और उसके दो साथियों को झारखंड से पकड़ा है।

जानिए घटना

दरअसल, दरअसल, 17 दिसम्बर को थाना पत्थलगांव क्षेत्र मदनपुर, इंजिको निवासी जागेश्वर लाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह खेती-बाड़ी ठेकेदारी का काम करता है। वर्ष 2023 में उसे तथा उसके साथी डॉ पीताम्बर साय निराला, सुकुंद चौहान, राजेंद्र भगत को पत्थलगांव के एक होटल मान्या से उसके एक परिचित ने फोन कर बताया कि एक कंपनी से कृषि प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए संतोष कुमार साव आया हुआ है। कृषि प्रोडक्ट की जानकारी देगा, आप लोग हॉटल मान्या आ जाए।

प्रार्थी, अपने उक्त साथियों के साथ हॉटल मान्या पहुंच गया व कृषि प्रोडक्ट की जानकारी देने आए। व्यक्ति संतोष कुमार साव से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान संतोष कुमार साव ने प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव व उसके साथ आए साथियों को अपने झांसे में लेते हुए बताया कि वह घरघोड़ा पत्थलगांव में प्रोडक्ट बेस कंपनी (सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन) में कार्य कर रहा है। कंपनी एक कृषि संबंधी प्रोडक्ट्स का नया प्लांट लगाने वाली है, जिसमें निवेश करने पर अच्छा खासा लाभ मिलेगा व प्रति महीना जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा। आरोपी के झांसे में आकर प्रार्थी व उसके साथियों ने पत्थलगांव क्षेत्र व अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी संतोष कुमार साव के बताए अनुसार कंपनी में निवेश हेतु रकम दिया गया था।

निवेश के कुछ महीने तक रकम प्रार्थी व उसके साथियों तथा ग्रामीणों को प्रतिमाह ब्याज का रकम मिल रहा था, उसके बाद पैसा आना बंद हो गया।पैसा आना बंद होने पर प्रार्थी व उसके साथियों ने संतोष कुमार साव से संपर्क किया व पैसा न आने का कारण पूछने पर उन्हें सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन नामक कंपनी के एमडी मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया था। जहां मोहम्मद सिराज आलम के द्वारा प्रार्थी व उसके साथियों को गुमराह कर बताया कि उसकी कंपनी, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स बेस कंपनी नहीं है, बल्कि एक ट्रेडिंग कंपनी है और कंपनी का सारा प्लान बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी सेबी में रजिस्टर्ड है। 12 वर्षों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही है और रकम निवेश कराने का काम करती है। जो भी निवेशक उनकी ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करता है, उसे प्रतिदिन 1 प्रतिशत का लाभ मिलता है। 10 महीनों में उनका मूलधन लगभग दोगुना से अधिक हो जाता है।

आरोपी ने बताया कि जांजगीर चांपा के रहने वाले हरिशरण देवांगन व संतोष कुमार साहू उसके बिजनेस पार्टनर हैं, उनके द्वारा निवेश की रुपए का चेक के माध्यम से बैंक गारंटी भी दिया जाता है। हरिशरण देवांगन व संतोष कुमार साहू के द्वारा प्रार्थी व उनके साथियों व अन्य निवेशकों को झांसे में लिया और अक्टूबर 2023 में अलग-अलग समय में कोरबा, चांपा, अंबिकापुर, घरघोड़ा, बिलासपुर में मीटिंग भी किये। और पीड़ितों से करोड़ों रुपए का कंपनी में निवेश कराया गया। निवेश की रकम पर गारंटी के तौर पर फेडरल बैंक व इंडसइंड बैंक का चेक दिया था।

इस प्रकार प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव के द्वारा ऑन लाइन व नगद मिलाकर 1करोड़ 80 लाख, उसके साथी लक्ष्मण केशवानी के द्वारा 95 लाख, कमलेश यादव से 10लाख, भूषण पटेल से 33 लाख रुपए, डॉ पीताम्बर साय निराला के द्वारा 25 लाख, राजेश देवांगन से 15 लाख, इस प्रकार अन्य से कुल 6 करोड़ की ठगी की गई।

निवेशकों के द्वारा अपनी रकम वापस मांगने पर वर्ष 2024 में ठगों के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड बनने के नाम पर, उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मीटिंग आयोजित कर, निवेशकों के आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर व निवेशकों के हस्ताक्षर लेकर, निवेशकों के नाम पर सी बुल्स सहयोग निधि, रियल स्टेट व फाइनेंस लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रेशन करा दिया गया और निवेशकों को उसका मेंबर व डायरेक्टर बना दिया था।थोड़े दिनों बाद कंपनी के द्वारा अपने वेब साइट को बंद कर दिया गया है व सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर व उसके सदस्यों से संपर्क करने पर उनके द्वारा कंपनी में लॉस का बहाना बना कर रकम वापसी हेतु टाल मटोल करते रहे। आरोपियों ने अपने फोन को भी बंद कर दिया।चूंकि मामला आम ग्रामीणों से करोड़ों रुपए की ठगी से संबंधित था, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल थाना पत्थलगांव में प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव की रिपोर्ट पर भा.द. सं 1860 की धारा 420,120(बी) व 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

निवेशकों के द्वारा अपनी रकम वापस मांगने पर वर्ष 2024 में ठगों के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड बनने के नाम पर, उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मीटिंग आयोजित कर, निवेशकों के आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर व निवेशकों के हस्ताक्षर लेकर, निवेशकों के नाम पर, सी बुल्स सहयोग निधि, रियल स्टेट व फाइनेंस लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रेशन करा दिया गया और निवेशकों को उसका मेंबर व डायरेक्टर बना दिया गया। कंपनी के द्वारा अपने वेब साइट को बंद कर दिया गया है, व सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर व उसके सदस्यों से संपर्क करने पर उनके द्वारा, कंपनी में लॉस का बहाना बना कर, रकम वापसी हेतु टाल मटोल किया जा रहा है। व अपने फोन को भी बंद कर दिया गया है।

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते जांजगीर व शक्ति से मामले में संदिग्ध आरोपी क्रमशः हरिशरण देवांगन व संतोष कुमार साहू को हिरासत में लेकर लाया गया।मामले में पुलिस की जांच जारी है, पुलिस ने ठगी से संबंधित सभी संदिग्धों को चिन्हित कर लिया है। साथ ही फरार आरोपियों की पता साजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ठगों के द्वारा निवेश के पश्चात प्रति दिन निवेशित रकम का 1 प्रतिशत ब्याज के तौर पर देने का लालच दिया गया था, जिससे कि निवेशकों के निवेशित रकम साल भर में तीन गुणा से भी अधिक हो जाती। उदाहरण के तौर पर यदि एक निवेशक , कंपनी में 10 हजार रु लगाता, तब उसे प्रति दिवस 100 रु मिलता व 365 दिन में उसे 36, 500रु की रकम प्राप्त होती, जो कि निवेशित रकम की तीन गुना से भी अधिक होती। मगर ठगो के द्वारा, निवेशकों से रकम लेकर शुरुआत के पांच माह में उन्हें 1प्रतिशत ब्याज के रूप में, कुछ रकम वापस किया गया। बाद में रकम देना बंद कर दिया गया। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कंपनी के द्वारा कोई अलग से रकम ब्याज के तौर पर नहीं दी जाती थी बल्कि निवेशकों के रुपए को ही अन्य निवेशकों को ब्याज के तौर पर दिया जाता था। जब नए निवेशक जुड़ना बंद हो गए तब कंपनी के द्वारा निवेशकों को ब्याज रकम देना बंद कर दिया गया व निवेशकों की रकम को हड़प लिया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त ठगी का खुलासा करने एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा जांच करते हुए, मामले की तह तक जाकर एसपी शक्ति व जिला जांजगीर चांपा के एसपी से संपर्क कर पूर्व में ठगी के दो आरोपियों हरिशरण देवांगन व संतोष कुमार साहू को हिरासत में लिया गया था।

आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीँ बुल्स ग्लोबल कंपनी का डायरेक्टर फरार था, जिसकी तलाश कर उसे और उसके दो साथियों को पकड़ा गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना पत्थलगांव में दर्ज करोड़ों की ठगी के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से हिरासत में लेकर लाया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story