CG Jashpur news: तेज रफ्तार का कहर! बाइक और बोलेरो में भिड़ंत, हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर,
CG Jashpur news: तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में सवार तीन युवकों की आमने– सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल मृतकों की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी।

CG Jashpur news: जशपुर। तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो की आमने– सामने की टक्कर हो गईं। हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पत्थलगांव–कछार मार्ग स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक–43 पर कल रविवार को हुआ बाइक में तीन युवक सवार होकर किलकिला टमाटर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बंधनपुर के पास सामने से आ रही बोलेरो वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों ने मौके में ही दम तोड़ दिया वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान जयपाल नाग (28) पिता चैन साय और सुमित नाग (26) पिता तेजराम के रूप में हुई है। दोनों पत्थलगांव के काडरो फिटिंगपारा निवासी थे। वही हादसे में घायल का नाम हीरा कुमार नाग (27) पिता जयलाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतकों की शादी को अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए थे। सुमित की पांच माह की बेटी है जबकि जयपाल की कोई संतान नहीं है। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
