Begin typing your search above and press return to search.

CG Jashpur News: ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी के मामले में आरोपी इफ्तिखार आलम गिरफ्तार

CG Jashpur News: पिकअप में वाहन तस्करी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों से चिन्हित किया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

CG Jashpur News: ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी के मामले में आरोपी इफ्तिखार आलम गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

CG Jashpur News: जशपुर। ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने गौ तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में हुई गौ तस्करी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को कुनकुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडरीपानी कृषि कॉलेज के पास एक टाटा सुमो में चार गौवंशों को बेरहमी से रस्सी से बांधकर तस्करी की जा रही है। इस पर टीआई राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन से सभी गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया था। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली थी, लेकिन कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी इफ्तिखार आलम अपने गृह ग्राम साईं टांगर टोली में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करी की योजना बनाई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।

Next Story