Begin typing your search above and press return to search.

CG Jashpur News: कलेक्टर पहुंचे बालक आश्रम और प्राथमिक शाला, किया औचक निरीक्षण

CG Jashpur News: कलेक्टर रोहित व्यास ने शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम और शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने शैक्षणिक कार्यों सहित सौंपे गए सभी कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने दिए निर्देश दिए

CG Jashpur News: कलेक्टर पहुंचे बालक आश्रम और प्राथमिक शाला, किया औचक निरीक्षण
X
By Radhakishan Sharma

CG Jashpur News: जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत सुलेसा स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में बच्चों के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालय में लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर करारोपण अधिकारी मनराज सिंह पैंकरा को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आश्रम में शयन कक्षों का निरीक्षण किया, जिनका नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस एवं चंद्रशेखर आज़ाद के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इस पहल की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम परिसर, शौचालय, शयन कक्ष में उपयोग होने वाली चादरें, तकिया कवर एवं अन्य सामग्रियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भवन के रंग-रोगन कराने को कहा।

उल्लेखनीय है कि 100 सीटर शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी निवासरत हैं। कलेक्टर व्यास ने बच्चों की सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु आश्रम परिसर में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पदों पर आसीन व्यक्तियों के नाम प्रदर्शित करने तथा समय-समय पर इन्हें अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए। इसके उपरांत कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला सुलेसा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए तथा स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां अध्ययनरत बच्चों से आत्मीयता पूर्वक बातचीत कर उन्हें पढ़ाई का जीवन में महत्व के बारे में बताते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर एसडीएम प्रदीप कुमार राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग संजय सिंह, जनपद पंचायत सीईओ विनोद सिंह, हेड मास्टर विजय साहू सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story