CG Jashpur Crime: कंपनी में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात, डायमंड रैंक के पद पर तैनात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
CG Jashpur Crime: छत्तीसगढ़ में कंपनी में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

CG Jashpur Crime: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शेप-शाॅप प्राइवेट कंपनी के डायमंड रैंक पर काम कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नागेंद्र उराव ने कंपनी में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर युवती से पहले जान पहचान की, फिर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी पहले से शादी-शुदा है और युवती को कुंवारा बताकर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता जब दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करा दिया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी झारखंड फरार हो गया था, जिसे जशपुर पुलिस ने रांची से पकड़ा है।
जानिए महिला ने क्या कुछ लिखाई थी शिकायत
थाना सन्ना क्षेत्र एक ग्राम की निवासी 35 वर्षीय पीड़िता युवती ने बीते 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जशपुर जिले के एक बालक आश्रम में स्वीपर के तौर पर पदस्थ है। वर्ष 2023 में पीड़ित की दीदी जो एक 'शेप शॉप' नामक प्राइवेट कंपनी से जुड़ी थी, जिसके प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता था। डीडी के द्वारा पीड़िता को भी कंपनी में जुड़ने को बोला गया, लेकिन पीड़िता के द्वारा समय नहीं मिलने की बात कही गई।
घर आकर किया दुष्कर्म
इसी बीच उसकी दीदी ने फिर से फोन किया और कंपनी में डायमंड रैंक पर काम कर आरोपी नागेंद्र उरांव से बातचीत कराई। इसके बाद से आरोपी नागेंद्र उरांव के संपर्क में पीड़िता आई। तब से आरोपी कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के नाम से प्रार्थिया के पास आता जाता रहता था।
सितंबर 2023 में आरोपी नागेंद्र उरांव पीड़िता युवती के घर आया और रात में वहीं रुका था। प्रार्थिया एक अलग कमरे में सो रही थी, तभी आरोपी नागेंद्र उसके कमरे में आया और प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर झांसे में लेते हुए जबरन अनाचार किया। इसके बाद समय-समय पर पीड़िता से मिलने आरोपी आता था और उसका शारीरिक शोषण करता था।
प्रार्थिया दो बार गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन नागेन्द्र ने उसका गर्भपात करा दिया। इसी दौरान प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी नागेन्द उरांव, पूर्व से शादी शुदा था, उसके बच्चे भी हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हो गया था फरार
पीड़िता के द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी नागेन्द्र शादी करने से इनकार कर युवती को छोड़कर झारखंड अपने गांव चला गया था। चूंकि मामला महिला संबंधित था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना सन्ना में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी नागेन्द्र उरांव के विरुद्ध भादवि की धारा 376 व बी एन एस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
झारखंड से आरोपी गिरफ्तार
आरोपी नागेंद्र उरांव घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस के द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नागेंद्र उरांव रांची में है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी की धर पकड़ हेतु रांची रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा रांची झारखंड क्षेत्रांतर्गत, आरोपी नागेंद्र उरांव के घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी नागेन्द्र उरांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, व प्रधान आरक्षक विजय खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
