Begin typing your search above and press return to search.

CG Janjgir news: 4 साल की बच्ची को कार ड्राइवर ने किया किडनैप, सूचना मिलने पर पुलिस ने चंद घंटों में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

CG Janjgir news: चार साल की बच्ची का कार चालक ने अपहरण कर लिया। पुलिस की घेरेबंदी में चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

CG Janjgir news: 4 साल की बच्ची को कार ड्राइवर ने किया किडनैप, सूचना मिलने पर पुलिस ने चंद घंटों में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
X
By Radhakishan Sharma

CG Janjgir news: जांजगीर। चार साल की बच्ची के किडनैपिंग का मामला सामने आया है। किराए के कार में सफर कर रही महिला के चार साल की बेटी को कार ड्राइवर ने किडनैप कर लिया और फरार हो गया। घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

सत्यवती सूर्यवंशी निवासी राज किशोर नगर बिलासपुर की 4 वर्षीय पुत्री निधियाना सूर्यवंशी के अपहरण का मामला सामने आया था जिसे चंद घंटे में ही पुलिस ने सुलझा लिया है। सत्यवती सूर्यवंशी का ससुराल राज किशोर नगर में है। जहां से वह किराए का स्विफ्ट डिजायर कार कर अपने मायके सरसिंवा जिला सारंगढ़– बिलाईगढ़ आई हुई थी। लंबे सफर के दौरान हुई बातचीत के चलते महिला को ड्राइवर सज्जन लगा और महिला ने उस पर विश्वास कर लिया। मायके में कुछ घंटे रुककर वापस लौटने के दौरान सलिहाघाट थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बाजार में सब्जी लेने उतरी और अपनी चार साल की बेटी को मोबाइल देकर सफेद डिजायर कार में बैठाई थी। महिला बाजार अंदर जाकर सब्जी खरीदने में मशगूल हो गई।

जब सब्जी खरीद कर वापस आई तो रतनपुर का पटेल ड्राइवर बच्ची को लेकर कार समेत फाड़ हो गया था। कार समेत बच्ची की गायब पाकर महिला के हाथ पांव फूल गए। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दें उनसे मोबाइल लेकर महिला ने अपने मोबाइल में फोन किया पर दूसरी तरफ से फोन नहीं लगा। तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सारंगढ़ पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी और आसपास के जिलों को भी इसकी सूचना भेजी। सूचना मिलने पर जांजगीर पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी और चारों तरफ नाकेबंदी कर रखी थी।

एसपी विजय पांडे के निर्देश पर बम्हनीडीह,हथनेवरा, सारागांव में नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान बिर्रा थाने की चेकिंग में नाका बंदी के दौरान उक्त आरोपी कार में बच्ची समेत पकड़ा। बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर चालक से घटना कारित करने का कारण पूछा जा रहा है। इसके अलावा महिला को भी बच्ची को सुपुर्द करने के लिए और रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए भेजा गया है।

Next Story