Begin typing your search above and press return to search.

CG IT Hub: नया आईटी हब बन रहा छत्तीसगढ़, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर काम कर रही विष्णु देव साय की सरकार

CG IT Hub: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल ऐसे युवाओं की राह आसान कर रही है। यहां काम करने वाली मनोरमा साहू बताती हैं कि आईटी कंपनी के बारे में सोचते समय हमारे दिमाग में विदेशी देशों और मुंबई जैसे शहरों के नाम आते हैं, लेकिन सरकार के समर्थन के कारण नवा रायपुर में 'स्क्वायर' के आने से अब हम अपने कौशल को आकार देने और इस क्षेत्र में काम करने में सक्षम हो गए हैं

CG IT Hub: नया आईटी हब बन रहा छत्तीसगढ़, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर काम कर रही विष्णु देव साय की सरकार
X
By Sandeep Kumar

CG IT Hub: रायपुर। नवा रायपुर के आईटी हब बनने की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के व्यापक प्रयासों और नई औद्योगिक नीति की शुरूआत के तहत नया रायपुर आईटी कंपनियों के लिए एक नया गंतव्य बनने और यहां के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए तैयार हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों के कारण, आईटी कंपनियां यहां आ रही हैं और बस्तर क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों के युवा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। पहले लोग मानते थे कि आईटी कंपनी का मतलब बैंगलोर, मुंबई या गुड़गांव है और कौन सी आईटी कंपनी छत्तीसगढ़ आएगी। लोगों की सोच थी कि केवल बड़े शहर ही आईटी नौकरियों के अवसर देते हैं। लेकिन अब नया रायपुर में आईटी कंपनी में नौकरी पाना आसान हो रहा है। काम के अलावा, यहां कर्मचारियों को मनोरंजक गतिविधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के लिए समय मिलता है।

छत्तीसगढ़ सरकार की पहल ऐसे युवाओं की राह आसान कर रही है। यहां काम करने वाली मनोरमा साहू बताती हैं कि आईटी कंपनी के बारे में सोचते समय हमारे दिमाग में विदेशी देशों और मुंबई जैसे शहरों के नाम आते हैं, लेकिन सरकार के समर्थन के कारण नवा रायपुर में 'स्क्वायर' के आने से अब हम अपने कौशल को आकार देने और इस क्षेत्र में काम करने में सक्षम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी में शामिल होने के बाद, हमें कौशल विकास गतिविधियों, भाषा पर पकड़ हासिल करने और ग्राहकों को ठीक से संभालने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। हैदराबाद की कंपनी मेसर्स स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर सेक्टर 21 में स्थित सीबीडी टावर सी बिल्डिंग में है। यह कंपनी सॉफ्टवेयर और एप बनाने के साथ ही एप अपग्रेडेशन और मेंटेनेंस का काम भी कर रही है। इससे यहां के बेरोजगार आईटी इंजीनियरों को रोजगार मिलेगा। इसकी शुरुआत हो गई है। कंपनी ने करीब डेढ़ हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध भी करा दिया है।

रायपुर और नवा रायपुर के बीच आईटी पेशेवरों के लिए मुफ्त बस सेवा की तथा स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज के कर्मचारियों के लिए आवासीय समाधान भी उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही सीबीडी सेक्टर 21 में अत्याधुनिक कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार नवा रायपुर अटल नगर में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर क्षेत्र में आईटी और आईटी- इनेबल्ड सर्विसेस का विकास हो रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं और संस्थाओं की पहल से नवा रायपुर युवाओं के लिए रोजगार और विकास का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि नवा रायपुर में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉर्मेंस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

नवा रायपुर में बीपीओ स्थापित

भारत का नया आईटी हब बनने के इस अभियान के तहत स्क्वायर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने नवा रायपुर में एक बीपीओ स्थापित किया है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के लगभग 350 युवाओं को नौकरी दे रहा है, जिसमें नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा, गरियाबंद और धमतरी जिलों के उम्मीदवार शामिल हैं। एनआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कुमार के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के पास एक विजन है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार सृजन गतिविधियों में संलग्न होने के निर्देश दिए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) कंपनियों को प्लग-एंड-प्ले स्पेस सुनिश्चित कर रहा है. अब तक चार कंपनियों को 1800 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्क्वायर के बीपीओ का उद्घाटन किया है.

अलग आईटी टॉवर बन रहा

नया रायपुर को आईटी हब बनाने की चल रही कवायद के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीईओ ने बताया कि टेलीपरफॉर्मेंस समेत कई कंपनियों को सीटें आवंटित की गई हैं और हम यहां उपलब्ध जगह में एक अलग आईटी टॉवर भी विकसित कर रहे हैं। कंपनियों और युवाओं से लगातार पूछताछ मिलने के बाद जल्द से जल्द 5000-6000 नौकरियां पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। नया रायपुर में नौकरियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी जिलों के रोजगार अधिकारियों के साथ यहां आने वाली कंपनियों का समन्वय भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

13 जिलों के लोग कर रहे काम

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के उत्तर से दक्षिण तक के 13 जिलों के उम्मीदवार हाल ही में यहां काम करना शुरू करने वाली कंपनी में काम कर रहे हैं। सीईओ सौरभ कुमार के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, जो तेजी से सिकुड़ रहे हैं, चाहे वह दंतेवाड़ा हो, कांकेर हो, धमतरी हो या कोई और, के बच्चों को बीपीओ में रोजगार मिल रहा है, यह एक बहुत ही सकारात्मक पहल है और इसका दीर्घकालिक प्रभाव भविष्य में दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि स्कवायर का मुख्यालय हैदराबाद में भी है और अवसरों की अनुपलब्धता के कारण रायपुर, ओडिशा और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। अब हमने यहां काम करना शुरू कर दिया है और अन्य कंपनियों के भी जल्द ही यहां आने की संभावना है, इसलिए नौकरी के मामले में नया रायपुर युवाओं की पहली पसंद हो सकता है। सामल ने बताया कि यहां 350 उम्मीदवारों में से 92 प्रतिशत कर्मचारी छत्तीसगढ़ से हैं, जबकि शेष आठ प्रतिशत तेलंगाना, ओडिशा, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों से हैं. उन्होंने बताया कि यहां काम करने वाले उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से हैं।

अगले साल तक 2000 को रोजगार

रायपुर में स्क्वायर के सेंटर हेड प्रशांत कुमार सामल के मुताबिक यहां 2000 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है, क्योंकि राज्य सरकार और यहां के मुख्यमंत्री का नया रायपुर को एक उभरती हुई आईटी सिटी में बदलने का विजन है। उन्होंने बताया कि हम इस प्रयास में पूरा सहयोग देंगे। सामल ने कहा कि जिस तरह से एनआरडीए काम कर रहा है और सहयोग दे रहा है, उससे सिर्फ 'स्क्वायर' ही नहीं, बल्कि अन्य कंपनियां भी यहां आएंगी और नया रायपुर भविष्य में अन्य आईटी सिटी की तरह उभरेगा। उन्होंने आगे बताया कि अब तक हमने 350 रोजगार सृजित किए हैं और अगले 4-6 महीनों में इसे 600 से 650 तक ले जाने वाले हैं। कंपनी का लक्ष्य डेढ़ साल में 1000-1200 रोजगार सृजित करना है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story