Begin typing your search above and press return to search.
CG IPS पोस्टिंग: 2021 बैच के आईपीएस बनाए गए राज्यपाल के नए ADC, उमेश गुप्ता का आदेश बदला
IPS Posting Chhattisgarh: आखिरकार राज्यपाल के नए परिसहाय का रास्ता साफ हो गया है। उमेश गुप्ता की नियुक्ति को निरस्त करते हुए सरकार ने आईपीएस उदित पुष्कर को नया ADC अपॉइंट किया है।

रायपुर। राज्यपाल के नए परिसहाय की तलाश पूरी हो गई है। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को सुनील शर्मा की जगह नया परिसहाय बनाया गया है। इससे पहले सरकार ने आईपीएस उमेश गुप्ता को ADC बनाये जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। जाहिर है, इससे पहले 2020 बैच के आईपीएस उमेश को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया था। मगर उन्होंने इस पोस्टिंग से अनिच्छा जताई तो फिर नए अफसर की तलाश शुरू की गई।
Next Story
