Begin typing your search above and press return to search.

CG IPS News: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने किया रिलीव

CG IPS News: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति हेतु राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। पुष्कर शर्मा 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान में वीआईपी बटालियन माना में पदस्थ हैं।

CG IPS News: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने किया रिलीव
X

CG IPS News

By Radhakishan Sharma

IPS Pushkar Sharma: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया है। पुष्कर शर्मा को आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पोस्टिंग मिली है। वर्तमान में आईपीएस पुष्कर शर्मा वीआईपी बटालियन माना में कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं। पिछले दिनों उनकी इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्टिंग के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने आदेश निकाला था। अब नई पदस्थापना में दायित्व संभालने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है।

बता दे 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा मूलतः बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता सरकारी इंजीनियर थे। पिता की नौकरी के चलते उनकी केजी वन से दसवीं तक की स्कूलिंग उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से हुई। फिर उन्होंने राजस्थान के कोटा से ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी भी की। फिरआईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए। उन्होंने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग रखा था क्योंकि ग्रेजुएशन में भी उनका यही सब्जेक्ट था। चौथे अटेम्प्ट में 228 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की और आईपीएस बन गए।

बतौर आईपीएस उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को सर्विस ज्वाइन की। पुष्कर शर्मा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला। सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद फील्ड ट्रेनिंग के लिए उन्हें रायगढ़ जिले में बतौर प्रशिक्षु आईपीएस पोस्टिंग दी गई। जिसके बाद अंबिकापुर में सीएसपी बने। फिर नारायणपुर जिले में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन रहे। बतौर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा की पहली पोस्टिंग नारायणपुर जिले में रही। फिर वे सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के एसपी बने।

इस दौरान पुष्कर शर्मा ने बतौर पुलिस अधीक्षक बेहतरीन कार्य किए और पड़ोसी राज्य उड़ीसा की सीमा से सटा हुआ जिला होने के चलते वहां से होने वाली गांजे की तस्करी को लगाम लगाया और गांजे सप्लाई के चेन को तोड़ा। सारंगढ़ के बाद वर्तमान में पुष्कर शर्मा वीआईपी बटालियन माना रायपुर के कमांडेंट हैं,जहां से उन्हें प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया।

Next Story