Begin typing your search above and press return to search.

CG IPS News: दुलरुआ आईपीएस! 50 साल से उपर वाले डीएसपी बस्तर में, युवा आईपीएस को बगल के जिले में पोस्टिंग

CG IPS News: प्रमोशन में मिसिंग हो जाने वाले आईपीएस को पदोन्नति तो दे दी गई, मगर पोस्टिंग मिल गई बगल वाले जिले में। युवा आईपीएस अधिकारी पर अतिशय प्रेम की चर्चा पुलिस बिरादरी में जोरों से चल रही है। ऐसे में, जबकि 62 साल वाले डीएसपी को बस्तर भेज दिया जा रहा।

CG IPS News: दुलरुआ आईपीएस! 50 साल से उपर वाले डीएसपी बस्तर में, युवा आईपीएस को बगल के जिले में पोस्टिंग
X
By Sandeep Kumar

CG IPS News: रायपुर। गृह विभाग ने पहले इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोट हुए 46 में से 21 अधिकारियों को बस्तर भेज दिया। इनमें अधिकांश 50-55 प्लस वाले हैं। एक तो 62 साल के हैं, जिनकी अगले महीने रिटायरमेंट है। इसके बाद 10 जून को 2025 को एक अहम आदेश निकालते हुए 2021 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन बनाते हुए बस्तर के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया।

50 साल वाले

नए पदोन्नत जिन 21 डीएसपी को बस्तर भेजा गया है, उनमें लगभग सभी 50 प्लस वाले हैं। इनमें से अधिकांश डीएसपी कई-कई बार बस्तर की पोस्टिंग कर चुके हैं। कुंजबिहारी नागे की उम्र 62 साल की होने वाली है। अगले महीने जुलाई में उनका रिटायरमेंट है। कुंजबिहारी ही नहीं इनमें से अधिकांश डीएसपी 55 प्लस एज वाले हैं। इन्हें धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।

चिराग प्रमोशन से छूट गए?

2021 बैच के जब सभी आईपीएस अधिकारी एडिशनल एसपी प्रमोट हो गए थे, तो इस बैच के चिराग जैन भिलाई में सीएसपी थे। जबकि, वे वेतन एडिशनल एसपी का ले रहे थे। बताते हैं, मई 2024 में जब 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों का एडिशनल एसपी का वेतनमान लागू हुआ तो चिराग जैन का भी इसका लाभ मिला। मगर वे सीएसपी ही रह गए। अब ये रहस्य की बात है कि उन्होंने प्रमोशन नहीं कराया या गृह विभाग ने उन्हें सीएसपी ही रहने दिया। जबकि, उनके सभी बैच वाले एएसपी बनकर बस्तर चले गए।

मानपुर-मोहला पोस्टिंग

चिराग जैन 19 फरवरी 2024 को दुर्ग जिले में बतौर सीएसपी पोस्ट हुए थे। उनके बैच वाले सभी प्रमोट हो एएसपी बन गए। सरकार ने उन्हें बस्तर भेज दिया। मगर चिराग सीएसपी रह गए। एनपीजी न्यूज ने प्रमोशन में आईपीएस की मिसिंग की खबर छापी तो गृह विभाग ने उन्हें प्रमोट कर एडिशनल एसपी तो बना दिया मगर दुर्ग के पास के जिला मानपुर-मोहला की पोस्टिंग दे दी। जबकि, उनके सभी बैचमेटी बस्तर की तैनाती काट रहे हैं।

चर्चा का विषय

आईपीएस चिराग जैन का पहले एडिशनल एसपी का वेतन प्राप्त कर सीएसपी का काम करना और फिर प्रमोशन हुआ भी तो बगल के जिले में पोस्टिंग...इसको लेकर पुलिस महकमे में चर्चा गर्म है कि गृह विभाग द्वारा पोस्टिंग में भेदभाव किया जा रहा है। जबकि, इंस्पेक्टर से लेकर उपर तक के प्रमोट होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को बस्तर भेजा जा रहा है। गृह विभाग ने कुछ दिन पहले कहा भी था कि सभी पुलिस अधिकारियों को बस्तर की पोस्टिंग करनी होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story