CG IPS News: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के 4 IPS अफसर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, देखें नाम
CG IPS Empanel List: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 65 अधिकारियों को आईजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है. केंद्र सरकार ने देशभर के 65 अफसरों प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है. जिसमे छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अफसर शामिल है.

CG IPS News
CG IPS Empanel List: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 65 अधिकारियों को आईजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है. केंद्र सरकार ने देशभर के 65 अफसरों प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है. जिसमे छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अफसर शामिल है.
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, 65 आईपीएस अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है. इनमें 2003 से 2006 बैच के 8 अफसर और 2007 बैच के 57 अफसर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में देशभर के 65 अधिकारियों में छत्तीसगढ़ के 4 अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के भी चार आईपीएस अफसर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के 4 IPS अफसर
2007 बैच के आईपीएस रामगोपाल गर्ग(IPS Ram Gopal Garg), आईपीएस दीपक झा(IPS Deepak Jha), आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा(IPS Jitendra Singh Meena) और आईपीएस अभिषेक शाडिल्य(IPS Abhishek Shadilya) अब केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.
छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रामगोपाल गर्ग वर्तमान मे दुर्ग में आईजी के पद पर तैनात है. वे मूलतः पंजाब राज्य के रहने वाले है. उनका जन्म 2 मई 1980 को हुआ है. तीसरे प्रयास में 152 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक रामगोपाल ने की है.
वहीँ, आईपीएस दीपक झा(IPS Deepak Jha) सरगुजा में आईजी के पद पर तैनात है. वे मूलतः बिहार राज्य के दरभंगा के रहने वाले है. उनका जन्म 13 जनवरी 1979 को हुआ है. आईपीएस दीपक झा ईमानदार और सख्त छवि के कारण जाने जाते हैं.
आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात है. आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के रहने वाले है. उनका जन्म 24 मई 1980 को हुआ है. वे छत्तीसगढ़ में कई जिलों के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा रह चुके है.
आईपीएस अभिषेक शांडिल्य वर्तमान मे राजनांदगांव में आईजी के पद पर तैनात है. अभिषेक शांडिल्य छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस है. वे बिहार के रहने वाले है. उनका जन्म 27 मार्च 1979 को हुआ है. आईपीएस अभिषेक शांडिल्य पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात थे. इससे पहले वो बलौदा बाजार और सुकमा में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.