Begin typing your search above and press return to search.

CG India-Africa ODI Match: CG में भारत-अफ्रीका वन डे मैच में टिकट की मारा-मारी, सिर्फ 15 मिनट में ही पूरी टिकट सोल्ड आउट

CG India-Africa ODI Match: छत्तीसगढ़ में होने वाले इंटरनेशनल मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, भारत दक्षिण अफ्रीका के बिच वन डे इंटरनेशनल महा मुकाबला होने जा रहा है जिसके लिए आज यानी शनिवार को 22 नवंबर से शाम 5 बजे तक टिकट बिक्री शुरू की गई थी, टिकट ऑनलाइन होते ही सिर्फ 15 मिनट में ही सारी टिकटें बिक गई...

CG India-Africa ODI Match: CG में भारत-अफ्रीका वन डे मैच में टिकट की मारा-मारी,  सिर्फ 15 मिनट में ही पूरी टिकट सोल्ड आउट
X
By Anjali Vaishnav

CG India-Africa ODI Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल महा मुकाबला होने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट फैंस में दीवानगी ऐसी देखी गई कि सिर्फ 15 मिनट में ही सभी टिकट सोल्ड आउट हो गई.

बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बिच वन डे इंटरनेशनल महा मुकाबले की टिकट बुकिंग आज यानी 22 नवंबर शनिवार को हुई, जैसे ही बुकिंग की लिंक www. ticketgini.in ओपन की गई वैसे ही 15 मिनट के भीतर सारी टिकटें बिक गई, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग रायपुर में होने वाले मैच को लेकर कितने ज्यादा उत्साहित हैं.

कितनी है टिकट की प्राइस

  • स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 सभी सोल्ड आउट
  • सिल्वर 6000 रूपए
  • गोल्ड 8000 रूपए
  • प्लैटिनम 10000 रूपए
  • Corporate box 20000 रूपए भी सभी सोल्ड आउट

बता दें की अब केवल स्टूडेंट के लिए 800 रुपए की टिकट बची हुई है जो 24 नवंबर को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ही मिलेगी.

आस-पास के प्रदेश से भी पहुचेंगे क्रिकेट प्रेमी

3 दिसंबर को नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में में होने वाले इस वन डे इंटरनेशनल महा मुकाबले में आस-पास के प्रदेश जैसे मध्यप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा समेत पूरे देश से क्रिकेट प्रेमी रायपुर पहुंचने वाले हैं, सभी को महामुकाबले के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.

पहली बार रायपुर में भीडेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका

बता दें कि पहली बार राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने सामने होंगी, रायपुर में यह दूसरा इंटरनेशनल मैच है, पहली बार 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था, गौरतलब है कि रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL का मैच हुआ था साथ ही हर साल रोड सेफ्टी क्रिकेट का भी आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होने क्रिकेट के दिग्गज रायपुर पहुंचते हैं.

Next Story