Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS Selection: इन 10 में से किन दो अफसरों की चमकेगी किस्मत? मिलेगी सर्वोच्च सर्विस, 30 दिसंबर को दिल्ली में इंटरव्यू...

CG IAS Selection: छत्तीसगढ़ में अलॉयड याने अन्य सेवाओं से आईएएस की दो रिक्त सीटों के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली में इंटरव्यू होगा। दो पदों के लिए छत्तीसगढ़़ से 10 नाम यूपीएससी को भेजा गया है। नीचे देखिए लिस्ट में कौन-कौन नाम हैं।

CG IAS Selection: इन 10 में से किन दो अफसरों की चमकेगी किस्मत? मिलेगी सर्वोच्च सर्विस, 30 दिसंबर को दिल्ली में इंटरव्यू...
X
By Gopal Rao

CG IAS Selection: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एलॉयड सर्विस कोटे से आईएएस के दो पद खाली हैं। पहले अनुराग पाण्डेय रिटायर हुए, फिर शारदा वर्मा रिटायर हुईं। इन दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों पदों को भरने के लिए विभागों से आवेदन आमंत्रित किया था।

राज्य सरकार के दो दर्जन अधिकारियों ने आईएएस बनने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 16 को इंटरव्यू में बुलाया गया। मुख्य सचिव विकास शील की अध्यक्षता में पिछले महीने मंत्रालय में इंटरव्यू हुआ था। इंटरव्यू में सीएस विकास शील के साथ एसीएस होम मनोज पिंगुआ और जीएडी सिकरेट्री रजत कुमार शामिल थे।

यूपीएससी के नियमानुसार एक पद के विरूद्ध पांच नाम भेजे जाते हैं। सो, इंटरव्यू के बाद राज्य सरकार ने दो पदों के लिए 10 नामों का पेनल यूपीएससी को भेजा था। यूपीएससी ने इंटरव्यू के लिए 30 दिसंबर का डेट फायनल कर दिया है। इंटरव्यू में यूपीएससी चेयरमैन, डीओपीटी सिकरेट्री या उनके नामिनी तथा छत्तीसगढ़ से चीफ सिकरेट्री विकास शील, कोई सीनियर एसीएस और जीएडी सिकरेट्री रजत कुमार बैठेंगे।

लिस्ट में ये 10 अफसरों के नाम

आईएएस के दो पदों के लिए जिन 10 अधिकारियों के पेनल बनाए गए हैं, उनमें ऋषभ कुमार पराशर, तरूण कुमार किरण, श्रुति प्रसन्ना नेरकर, पवन कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, पीएल साहू, अभिषेक त्रिपाठी, राकेश पुरम, संतोष मौर्या और धीरज नशीने शामिल हैं।

जिसका बड़ा जैक, वो बनेगा आईएएस

यह कोई छिपी बात नहीं है कि एलॉयड सर्विस से आईएएस बनने में उसी का नंबर लगता है, जिसका जैक सबसे बड़ा होता है। छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश के सारे राज्यों में ऐसा ही होता है। राज्य सरकार जिसे चाहती है, यूपीएससी सलेकशन कमेटी उस पर मुहर लगा देती है। दरअसल, नाम ही इस प्रकार यूपीएससी को भेजा जाता है कि जिन्हें बनाना हो, उन्हें कोई खतरा न हो। और यूपीएससी उस पर मुहर लगा दे।

जनसंपर्क से एक आईएएस?

जनसंपर्क विभाग से इस बार पेनल में दो नाम भेजे गए हैं। पवन कुमार गुप्ता और संतोष मौर्या। छत्तीसगढ़ बनने के बाद रमन सिंह सरकार के दौर में अलॉयड सर्विस से पहला आईएएस आलोक अवस्थी बने थे, वे जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक थे। इसके बाद तीन बार अलॉयड कोटे से आईएएस चुने गए मगर जनसंपर्क विभाग से किसी का नंबर नहीं लग सका। इस बार दो अधिकारियों के नाम है। अब देखना है, इस बार जनसंपर्क विभाग से किसी को नंबर लगता है कि नहीं।



Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story