Begin typing your search above and press return to search.

CG Holidays News: छुट्टी समाप्त: छत्तीसगढ़ में फाइव डे वीक पर बड़ा फैसला, NPG की खबर पर मुहर

CG Holidays News: फाइव वर्किंग डे के कल्चर को खत्म करने के लिए पुलिस मुख्यालय से शुरुआत हो गई है। डीजीपी की पहल पर शनिवार को भी कार्यालय लगाए जाने हेतु एडीजी प्रशासन ने आदेश जारी किया है। बता दें, NPG.NEWS पिछले सप्ताह इस पर खबर प्रकाशित कर बताया था कि फाइव डे वीक का फैसला समाप्त करने पर विचार शुरू हो गया है। और आज पुलिस मुख्यालय से इसकी शुरुआत हो गई।

CG Holidays News: छुट्टी समाप्त: छत्तीसगढ़ में फाइव डे वीक पर बड़ा फैसला, NPG की खबर पर मुहर
X
By Radhakishan Sharma

CG Holidays News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टियों के चलते बेपटरी हुई कार्यप्रणाली को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। डीजीपी के आदेश पर पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। एडीजी प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

मालूम हो कि एनपीजी न्यूज ने 17 मई को ''छुट्टियां होंगी निरस्त! छुट्टियां ने सिस्टम का किया कबाड़ा, 11 दिन में 7 दिन अवकाश...'' नाम से खबर प्रकाशित की थी। इसमें हमने बताया था कि शनिवार और रविवार को दफ्तर बंद होने और समय पर सरकारी मुलाजिमों के कार्यालय नहीं पहुंचने से आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पिछली सरकार ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए फाइव डे वीक किया, लेकिन टाईमिंग को कड़ाई से पालन कराने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। कर्मचारी अपने हिसाब से ऑफिस आते-जाते रहे। उपर से लोकल छुट्टियों की भरमार कर दी। छोटे-छोटे तीज-त्यौहारों में भी पूरे दिन का अवकाश। ऐसे में सरकारी व्यवस्था चरमराती जा रही है। कोई योजना या परियोजना पर गंभीरता से काम करने का प्रयास भी किया जाए तो छुट्टियों के चलते उसमें व्यवधान आ जाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये सरकार ने फाइव डे वीक के आदेश को निरस्त कर दिया है। अब आम आदमी के लिए सप्ताह में छह दिन दफ्तर खुले रहेंगे।

बहरहाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत में प्रकरणों के निराकरण किया जाना आवश्यक है। इस हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। अतएव आप अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को संरचनात्मक उपस्थिति करते हुए महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। साथ ही पर्यवेक्षण हेतु सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

देखें आदेश


बता दे कि 5 वर्किंग डे के चलते शासकीय कार्यालयों में बुरी तरह बेपटरी हो गई है। मुख्यालयों से बाहर जिन अधिकारी कर्मचारियों के गृह नगर है वे शुक्रवार को हाफ डे में ही निकल जाते हैं। इसके बाद सोमवार को दोपहर तक कार्यालय पहुंचते हैं। शनिवार की छुट्टी की भरपाई के लिए सुबह दस बजे से ऑफिस लगाए जाने का आदेश हुआ था पर इसका कोई औचित्य नहीं निकला। ऑफिसों में वर्क कल्चर सिर्फ तीन दिनों का रह गया है। अब पुलिस मुख्यालय से इसे सुधारने की कवायद शुरू हो गई है।



Next Story