Begin typing your search above and press return to search.

CG Holi Special Train: रेल्वे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन, देखिये कौन कौन से स्टेशनों से मिलेगी यात्रियों को सुविधा

CG Holi Special Train:

CG Holi Special Train: रेल्वे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन, देखिये कौन कौन से स्टेशनों से मिलेगी यात्रियों को सुविधा
X
By Sandeep Kumar

CG Holi Special Train बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर ऊपर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सांतरागाछी से 08840 नंबर के साथ तथा हुबली से 08841 नंबर के साथ होली स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलेगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08840 नंबर में साथ सांतरागाछी से चलेगी। तथा हुबली से 08841 नंबर के साथ हुबली से चलेगी।

गाड़ी संख्या 08840 सांतरागाछी-हुबली, होली स्पेशल सांतरागाछी से 27 मार्च (बुधवार) को तथा 08841 हुबली-सांतरागाछी, होली स्पेशल हुबली से 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को छुटेगी ।

बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया स्टेशनों पर इन दोनों गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है | जहां से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे |

हावड़ा एवं मुंबई सेंट्रल के मध्य भी होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-मुंबई सेंट्रल के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिये किया जा रहा है। यह ट्रेन हावड़ा से 08843 नंम्बर के साथ तथा मुंबई सेंट्रल से 08844 नम्बर के साथ चलेगी । गाड़ी संख्या 08843 हावड़ा-मुंबई सेंट्रल, होली स्पेशल हावड़ा से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) तथा 08844 मुंबई सेंट्रल-हावड़ा, होली स्पेशल मुंबई से 27 मार्च 2024 (बुधवार) को छुटेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया स्टेशनों पर इन दोनों गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है | जहां से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे |

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story