Begin typing your search above and press return to search.

CG Higher Education News: छत्तीसगढ़ के 4 विश्वविद्यालयों में यूपी के प्रोफेसरों का कुलपति पद पर कब्जा, चर्चा तेज

CG Higher Education News: इसे महज संयोग कहें या फिर कुछ और। छत्तीसगढ़ के 9 राजकीय विश्वविद्यालयों में से चार में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्रोफेसर कुलपति के पद पर काबिज हैं। हाल ही में पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद पर डा वीरेंद्र कुमार सारस्वत की नियुक्ति के बाद इस बात को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। NPG उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से ही अकादमिक और प्रशासनिक दक्षता वाले कुलपतियों की नियुक्ति का पक्षधर रहा है। यूनिवर्सिटी में वीसी की हो रही नियुक्ति को लेकर जिस तरह छत्तीसगढ़ में चर्चा छिड़ी हुई है उस पर चर्चा करना भी जरुरी हो जाता है।

CG News: वेतन लाख रुपए मगर काली कमाई लाखों में, पिछले डायरेक्टर को चौतरफा शिकायतों के बाद बर्खास्त किया गया, एसीबी में शिकायत भी
X
By Radhakishan Sharma

CG Higher Education News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 9 शासकीय, राजकीय विश्वविद्यालयों में से 4 शासकीय, राजकीय विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुलपति के पद पर काबिज हो गए हैं। यूपी कनेक्शन में एक और बड़ा संयोग ये कि जिन चार यूनिवर्सिटी में यूपी के विश्वविद्यालयों के कुलपति काबिज हैं उनमें से तीन आगरा स्थित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर रहे हैं। यूपी कनेक्शन और आगरा यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखने वाले प्रोफेसरों की छत्तीसगढ़ की ओर रूख करने को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है।

एनपीजी हमेशा से ही यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक और अकादमिक क्षेत्र में अपनी पकड़ रखने वाले प्रोफेसरों की नियुक्ति का पक्षधर रहा है। हमारा मानना है कि शोध से लेकर अकादमिक और प्रशासनिक क्षमता व दक्षता वाले प्रोफेसर विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक,अकादमिक और अन्य गतिविधियों को कुशलतापूर्वक और दक्षता के साथ संचालित कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो युवाओं को करियर गढ़ने की दिशा में काफी मदद मिलती है। बहरहाल छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्तियों में जिस तरह उत्तर प्रदेश का कनेक्शन जुड़ रहा है, उसमें भी आगरा यूनिवर्सिटी से प्रोफेसरों के कुलपति के पद पर छत्तीसगढ़ आना हो रहा है, उसे लेकर इस तरह के बन रहे संयोग को लेकर हर एक स्तर पर चर्चा छिड़ी हुई है। चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर एनपीजी ने जानकारी जुटाई तो इस तरह की जानकारी सामने आई है।

देखें इन चार यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के बारे में

प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव की शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर में सितंबर 2022 में कुलपति के पद पर नियुक्ति तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया था। वह उत्तर प्रदेश के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर रहे हैं। माह अक्टूबर 2023 में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। वर्ष 2015 में मनोज कुमार श्रीवास्तव के रीडर पद से प्रोफेसर पद पर वर्ष 2010 के स्थान पर वर्ष 2005 से प्रोन्नति किए जाने को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सांख्यिकी विभाग के अन्य दो प्रोफेसर ने कुलाधिपति, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के समक्ष वर्ष 2016 एवं 2022 में शिकायत किया था, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद भी उनकी प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति को विश्वविद्यालय ने निरस्त नहीं किया और वह प्रोफेसर पद से माह अक्टूबर 2023 में सेवानिवृत हो गए।

विवादों में रही भर्ती प्रक्रिया, मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में उठा मामला

कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु वर्ष 2023 में जारी विज्ञापन के अनुसार प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के कुल 19 पदों पर की गई भर्ती एवं नियुक्ति को लेकर गंभीर शिकायतें अभ्यर्थियों एवं अन्य के द्वारा की गई हैं, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र जुलाई 2025 में विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है कि शासन ने भर्ती प्रक्रिया के संबंध में शिकायतों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है। समिति ने जांच की कार्यवाही पूरी कर ली है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

. डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, कुलपति, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर - फरवरी 2023 में कुलपति नियुक्त किया गया है। तत्कालीन राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 14 फरवरी 2023 को आदेश जारी कर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा के 1 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो रहे कार्यकाल के उपरांत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोफेसर शुक्ला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नये कुलपति किया।

. डॉ. लवली शर्मा, कुलपति, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ - अप्रैल 2025 में कुलपति नियुक्त की गई हैं। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने प्रोफेसर डॉ. लवली शर्मा को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कुलपति नियुक्त किया है। वह उत्तर प्रदेश के दयालबाग शैक्षणिक संस्थान, आगरा में संगीत विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहीं हैं।

. डॉ. वीरेंद्र कुमार सारस्वत, कुलपति, पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर - जुलाई 2025 में कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने डॉ. वीरेंद्र कुमार सारस्वत को कुलपति, पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर नियुक्त किया है। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (उत्तर प्रदेश) के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर हैं।

ये भी जानना जरुरी

0 कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में कुलपति के पद का प्रभार संभागायुक्त, रायपुर को दिया गया है।

0 संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर में डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, प्राध्यापक को कुलपति के पद का प्रभार दिया गया है।

0 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी का कार्यकाल फरवरी, 2026 में पूर्ण होगा। उनकी नियुक्ति फरवरी, 2021 में तत्कालीन राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसूईया उइके ने किया था।

0 शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में प्रथम कुलपति प्रोफेसर ललित प्रकाश पटेरिया का कार्यकाल नवंबर, 2025 में पूर्ण होगा। उनकी नियुक्ति नवंबर, 2020 में तत्कालीन राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसूईया उइके ने किया था।

छत्तीसगढ़ के राजकीय विश्वविद्यालय

पंडित रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर, शहीद महेंद्र कर्मा विवि बस्तर जगदलपुर,संत गहिरा गुरु विवि सरगुजा अंबिकापुर,अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर, हेमचंद यादव विवि दुर्ग,शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़,इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर,पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विवि बिलासपुर।

छत्तीसगढ़ के निजी विवि

डॉ. सीवी रामन विवि कोटा बिलासपुर,मैट्स विवि आरंग रायपुर,कलिंगा विवि कोटनी नवा रायपुर,आईसीएफएआई विवि रायपुर, आईटीएम विवि उपरवारा नवा रायपुर,एमिटी विवि माठ रायपुर,ओपी जिंदल विवि रायगढ़,आईएसीबीएम विवि छुरा गरियाबंद,एएएफटी यूनिवर्सिटी आफ मीडिया एपं आर्टस, श्री रावतपुरा विवि माना रायपुर, महर्षि यूनवर्सिटी आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी, केके मोदी विवि महमरा दुर्ग, देव संस्कृति विवि सांकरा दुर्ग,श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनवर्सिटी जुनवानी, भारती विवि चंदखुरी दुर्ग,आंजनेय विवि नरदहा रायपुर, श्री दावड़ा विवि अभनपुर रायपुर।

Next Story