Begin typing your search above and press return to search.

CG High Court News: सहायक ग्रेड-3 भर्ती, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जारी की चयन सूची...

CG High Court News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा के बाद चयन सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा जारी विज्ञापन के बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने लिखित परीक्षा के बाद कौशल परीक्षा का आयोजन किया था। कौशल परीक्षा के बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने चयन सूची जारी कर दी है। देखें चयन सूची।

CG High Court News: सहायक ग्रेड-3 भर्ती, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जारी की चयन सूची...
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के विनोद कुजुर ने सहायक ग्रेड- 3 भर्ती परीक्षा के तहत लिखित और कौशल परीक्षा के बाद चयन सूची जारी कर दी है। कौशल परीक्षा के बाद 31 अभ्यर्थी ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मापदंडों को पूरा कर पाया है। मेरिट के आधार पर इनकी सूची जारी कर दी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। सहायक ग्रेड-तीन के रिक्त 157 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी किया गया था। कौशल परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची तैयार कर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

0 यहां बनाए गए थे परीक्षा केंद्र

बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा,जगदलपुर व दुर्ग।

0 ऐसे आयोजित की गई परीक्षा

लिखित परीक्षा पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त उच्चतम अंको के आधार पर (मेरिट के आधार पर) उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों तथा संलग्न दस्तावेजों की जॉच (Scrutiny) की गई। सहीं पाये गये आवेदन पत्रों के आधार पर वर्गवार पद के 10 गुना अभ्यर्थियों को द्वितीय स्तर की कौशल परीक्षा हेतु आहुत किया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु आहुत किये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची पृथक से छ.ग. उच्च न्यायालय के वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in/ में प्रकाशित की गई थी। नीचे देखें सूची...







Next Story