CG High Court Bar Association Election: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: चुनाव कार्यक्रम की नए सिरे से घोषणा, इस दिन से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, देखिए कब होगा मतदान
CG High Court Bar Association Election: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नए सिरे से तिथि की घोषणा कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। 12 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे दिन 13 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।

Chhattisgarh High Court Bar Association Chunav: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नए सिरे से तिथि की घोषणा कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। 12 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे दिन 13 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि चुनाव के लिए संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए पूर्व में घोषित तिथियों को रद्द करते हुए नए सिरे से चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। पूर्व की तिथियों को रद्द करने के पीछे कारण भी बताए गए हैं। तब चुनाव कार्यक्रम घोषणा के पूर्व चुनाव अधिकारी की नियुक्ति नहीं गई थी। इसके अलावा चुनाव के संबंध में विवादों के निपटारे के अपीलीय समिति का गठन नहीं किया जा सका था। इस बार चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही अपीलीय समिति और चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
जारी पत्र में यह भी बताया गया है कि चुनाव के संबंध में पूर्व में जारी सभी दिशा निर्देशों को वापस ले लिया गया है। नए दिशा निर्देश और नई तिथियों के अनुसार चुनाव कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा। पूर्व चुनाव कार्यक्रम के परिपालन में जिन प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ अमानत राशि जमा कियें हैं उसे आगामी चुनाव में उसी पद पर प्रत्याशी होने की स्थिति में समायोजित मानी जाएगी अर्थात उन्हें पृथक से राशि जमा नहीं करना पड़ेगा ।
ये है संशोधित चुनाव कार्यक्रम
. घोषणा पत्र जमा करने की तिथि- 16. जनवरी 2026 दिन-शुक्रवार से 20. जनवरी 2026 दिन-मंगलवार तक।
. प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन- 21 जनवरी 2026 दिन-बुधवार
. दावा आपत्ति की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2026 दिन- गुरुवार से 23 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार तक
. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन- 27 जनवरी 2026 दिन-मंगलवार
. नमांकन पत्र वितरण एवं जमा करने की अंतिम की तिथि- 28 जनवरी 2026 दिन बुधवार से 30 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार तक
. नमांकन पत्रों की जांच- 31 जनवरी 2026 दिन-शनिवार
. प्रत्याशियों / उम्मीदवारों के प्रारंभिक सूची का प्रकाशन- 03 फरवरी 2026 दिन-मंगलवार
. प्रत्याशियों / उम्मीदवारों का नाम वापसी- 04 फरवरी 2026 दिन-बुधवार से 05 फरवरी 2026 गुरुवार तक
. प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन- 06 फरवरी 2026 दिन-शुक्रवार
. मतदान तिथि व समय- 12 फरवरी 2026 दिन-गुरुवार सुबह 10:30 से शाम 05:00 बजे तक
. मतगणना तिथि- 13 फरवरी .2026 दिन-शुक्रवार
. विजयी प्रत्याशियों का प्रमाण पत्र वितरण- 16 फरवरी 2026 दिन - सोमवार शाम 04 बजे
ये कराएंगे चुनाव, मजूमदार मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए
अनूप मजूमदार अधिवक्ता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं बीएन नन्दे अधिवक्ता तथा शिशिर दीक्षित अधिवक्ता को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
अपील समिति का गठन करती है-
सोमनाथ वर्मा, अधिवक्ता, सुनील काले, अधिवक्ता व डी.एन. प्रजापति, अधिवक्ता ।
