Begin typing your search above and press return to search.

CG Health News: सरकारी अस्पताल में एडमिट गुरु को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

CG Health News: शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिम्स में भर्ती गुरु का हाल– चाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। उन्होंने अपने गुरुदेव का कुशलक्षेम जाना।

CG Health News: सरकारी अस्पताल में एडमिट गुरु को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
X
By Gopal Rao

CG Health News: बिलासपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने गुरू महंत पुरूषोत्तम पूरी जी की हालचाल जानने के लिए गुरुवार की शाम सिम्स पहुंचे। सिम्स के आईसीयू में भर्ती पंडित पुरूषोत्तम से मुलाकात की। इस दौरान सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति व एमएस प्रो.डॉ. लखन सिंह ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।

पुरूषोत्तम बाबा (70) चिरमिरी के जगन्नाथ मंदिर के पूजारी और पीठाधीश हैं। पुरूषोत्तम जी को बीते कुछ दिनों से हायपर टेंशन की समस्या है। अन्य पुजारी पुरूषोत्तम बाबा को सिम्स लेकर पहुंचे। वहां डीन डॉ. मूर्ति व एमएस डॉ. लखन के निर्देश पर तृतीय तल आईसीयू में भर्ती किया गया है। 24 घंटे डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बाजपेयी अपने परिवार के साथ गुरू पुरूषोत्तम से आर्शिवाद प्राप्त किए। इस दौरान मंत्री श्याम ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किए। उन्होंने इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश सिम्स प्रबंधन को दिए हैं। इस दौरान डॉ.बीपी सिंह, प्रमोद शर्मा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story