CG Headmaster Suspended: चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचे नशे में धुत हेडमास्टर जी! टेबल पर पैर रख फरमाया आराम, अब हो गए सस्पेंड
CG Headmaster Suspended: छत्तीसगढ़ के एक प्रधान पाठक को बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल जाना भारी पड़ गया. प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया(CG Headmaster Suspended) गया है.

CG Headmaster Suspended
CG Headmaster Suspended: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के एक प्रधान पाठक को बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल जाना भारी पड़ गया. प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया(CG Headmaster Suspended) गया है. ये हेडमास्टर साहब शराब के नशे में बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल पहुंच गए थे.
चड्डा पहनकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर
दरअसल, मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला रूपपुर का है. हेडमास्टर का नाम मनमोहन सिंह है. बीते कुछ दिनों पहले हेडमास्टर मनमोहन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. हेडमास्टर मनमोहन सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया था. वो शराब के नशे इस कदर धुत था कि चड्डा पहनकर ही स्कूल पहुंच गया था. हेडमास्टर बोल-बम का बोल बम का भगवा रंग का कपड़ा पहन कर स्कूल चला गया. इतना ही नहीं टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम करने लगा.
जब उससे पूछा गया कि शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने कहा कि मेरा इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने रोज 100-200 ग्राम दवा के रूप में पीने बोला है. हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रधान पाठक मनमोहन सिंह हमेशा ही शराब पीकर स्कूल पहुँचता था. स्थानीय लोगों प्रधान पाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने संज्ञान लिया और इसकी रिपोर्ट डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को भेजी जिसमे हेडमास्टर के निलंबन की सिफारिश की गयी.
प्रधान पाठक निलंबित
वहीँ अब जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शराब प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान मनमोहन सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी रहेगा.
