CG Hapa Express Accident: छत्तीसगढ़ हापा एक्सप्रेस रेल हादसा मामले में गिरी गाज, रेलवे ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर और मेट को किया निलंबित, जाने मामला
CG Hapa Express Accident: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक रेल हादसा होते होते टल गया था. पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) रेलडाली से टकरा गयी (CG Hapa Express Accident) थी. इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) प्रदीप मिंज और मेट संतराम को निलंबित कर दिया गया है.

CG Hapa Express Accident: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक रेल हादसा होते होते टल गया था. पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) रेलडाली से टकरा गयी (CG Hapa Express Accident) थी. इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) प्रदीप मिंज और मेट संतराम को निलंबित कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है. पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (Porbandar-Shalimar Hapa Express) डाउन लाइन पर बिलासपुर से हावड़ा की ओर जा रही थी. ट्रेन जयरामनगर से लटिया के बीच किमी 698/20ए- 698/18 ए के बीच पहुंची थी.
वहीँ, दूसरी तरफ ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे. कर्मचारी रेलडाली से सामान ढो रहे थे. जैसे ही इनपर पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस के चालक की नजर पड़ी उन्होंने आवाज दी. लेकिन कर्मचारी नहीं सुने. चालक सीटी बजता रहा. कर्मचारी ने न रेलडाली हटाई और खुद हटे.
ड्राइवर ने लगाई आपतकालीन ब्रेक
जिसके बाद ड्राइवर ने आपतकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. हालाँकि इसके बाद भी ट्रेन रेलडाली से टकरा गयी. वहीँ, कर्मचारियों ने भी रेल डोली से कूदकर जान बचाई. गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हज़ारों यात्रियों की जान खतरे में थे. ड्राइवर की सूझबूझ से घटना टल गयी.
जांच के बाद दो अफसर सस्पेंड
अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए. जिसके लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जाँच में पता चला सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप मिंजऔर मेट संत राम और की लापरवाही से हादसा हुआ है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप मिंज के दिशा-निर्देश पर संतराम कर्मचारी से करा रहे थे. सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप मिंज ने संतराम को निर्देश देने के बाद अन्य कार्य के निरीक्षण के लिए चले गए थे. और इसी बीच यह हादसा हुआ. ऐसे में लापरवाही मानते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप मिंज और मेट संतराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें, मामले की आगे की जांच जारी है जिसके आधार पर अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
