Begin typing your search above and press return to search.

CG GST Raid: कोयला कोराबारी के ठिकानों पर स्टेट GST की छापेमारी; हिंद कोल ग्रुप के ठिकानों पर चल रही जांच

CG GST Raid: बिलासपुर में स्टेट GST टीम ने एक बार फिर कोयला कोराबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। हिंद कोल ग्रुप के गतौरा, हिंडाडीह और बलौदा स्थित कोल वाशरी के साथ ही ऑफिस व एनी ठिकानों पर दबिश देकरदस्तावेजों की जांच की।

CG GST Raid: कोयला कोराबारी के ठिकानों पर स्टेट GST की छापेमारी; हिंद कोल ग्रुप के ठिकानों पर चल रही जांच
X
By Radhakishan Sharma

CG GST Raid: बिलासपुर. बिलासपुर में स्टेट GST टीम ने एक बार फिर कोयला कोराबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। हिंद कोल ग्रुप के गतौरा, हिंडाडीह और बलौदा स्थित कोल वाशरी के साथ ही ऑफिस व एनी ठिकानों पर दबिश देकरदस्तावेजों की जांच की।

बता दें कि दो दिन पहले स्टेट GST सेक्रेटरी मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर की टीम ने 3 बड़े कोयला व्यापारियों महावीर कोल वाशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनेफिशिएशन के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार के लोग भी शामिल थे।

जांच के दौरान सोमवार की सुबह से लेकर देर रात तक टीम में शामिल अफसरों ने एक साथ कोल कंपनी के लेन-देन और इनकम रिकॉर्ड की जांच की। पता चला है कि शहर के बड़े कोल कारोबारियों पर पिछले लंबे समय से जीएसटी की टीम निगरानी कर रही थी। इस दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता और टैक्स चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की गई।

कोल डिपो की तरह मिक्सिंग के साथ ही टैक्स में हेराफेरी की आशंका

अफसरों की शुरुआती जांच में कोल वाशरी में बड़े पैमाने पर कोल मिक्सिंग के साथ ही टैक्स की हेराफेरी की बात सामने आई है। कारोबारी अपने टैक्स बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे। इसके अलावा कारोबार से होने वाले आय की तुलना में उनका टैक्स कम मिलने के बाद डायरेक्ट रायपुर की टीम ने कारोबारियों घर रेड की गई है। रेड के दौरान जांच करने पहुंचे अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे। जानकारों का कहना है कि टीम के सदस्यों को कंपनी के रिकार्ड में कई खामियों के साथ ही टैक्स चोरी मिली है।

बताया जा रहा है कि शहर के 3 बड़े कोल कारोबारी लंबे समय से जीएसटी की डायरेक्ट निगरानी में थे। उनका कारोबार का तार देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़ा है। कारोबार से होने वाले आय की तुलना में उनका टैक्स कम मिलने के बाद डायरेक्ट रायपुर की टीम ने कारोबारियों घर रेड की।

Next Story