CG GST Raid: ग्राहक बनकर GST टीम ने केटरर्स से लिया कोटेशन, फिर बोला धावा, सबसे बड़े केटरर का रेट 35 लाख, बिल में शो करता डेढ़ लाख
CG GST Raid: छत्तीसगढ़ की स्टेट जीएसटी ने अब राजधानी रायपुर के बड़े केटरर्स पर शिकंजा कस दिया है। जीएसटी की टीम ने कल कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा, जिसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पकड़ी गई। जांच में पता चला, केटरर्स लोगों से जितना पैसा ले रहे, उसका एक तिहाई भी पेपर में शो नहीं कर रहे।

CG GST Raid: रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्टेट जीएसटी के छापामार दस्ते ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ के बड़े कैटरर्स के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। जाँच में भारी गड़बड़ी पाई गई। अफसरों के अनुसार जीएसटी विभाग को इन केटरर्स के खिलाफ लंबे समय से जीएसटी में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थीं।
जीएसटी विभाग ने इन कैटरर्स की तीन महीनों तक निगरानी किया। इनके पुराने ग्राहको का पता लगाकर भुगतान किए गए वास्तविक राशि की जानकारी ली। पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने ग्राहक बनकर कोटेशन लिए। जब कैटरर्स द्वारा चार्ज किए गए वास्तविक राशि का विवरणी से मिलान किया गया तो भारी कर चोरी का पता चला।
जीएसटी के प्रेस नोट के अनुसार संस्कार कैटरर्स, जो रायपुर का सबसे महंगा कैटरर है, ने अपने रिकॉर्ड में एक दिन की शादी का कैटरिंग चार्ज 1.50 लाख रुपए से 1.90 लाख रुपए दिखाया है। जबकि, वह दो दिनों के शादी केवल कैटरिंग का 30 से 35 लाख रुपए चार्ज करता है। विभागीय अधिकारियों को जांच में टैक्स फ्रॉड के कई साक्ष्य मिले है।
टैली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 के पांच महीने में 6.77 करोड़ के कैटरिंग इनकम को जीएसटी के रिटर्न में 2.30 करोड़ ही दिखाया है। विभागीय अधिकारियों ने संस्कार कैटरर्स के मालिक लोकेश अग्रवाल के फ़ोन को भी सीज किया है, जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इनके इवेंट के इनकम को कम दिखाने के साथ-साथ बहुत से इवेंट के इनकम को विवरणी में नहीं बताकर टैक्स फ्रॉड किया जा रहा है। जब विभागीय अधिकारी ग्राहक बनकर संस्कार कैटरर्स से संपर्क किए तो इनके मैनेजर ने दो दिनों की शादी का कैटरिंग चार्ज न्यूनतम 22 लाख लगना जिसमे से चार लाख चेक से तथा बाकी नगद देने की शर्त रखी गई। यही प्रैक्टिस अन्य कैटरर्स भी करते है। इस प्रकार यह लोग ग्राहको से जितना वसूलते है उससे छह से 10 गुना कम बताकर जीएसटी की चोरी करते है। जबकि, इसमें मात्र पांच फीसदी जीएसटी लगता है ।
इसके अलावा श्री जी कैटर्स के मोबाइल और डायरी को अधिकारियों ने जब्त किया है। इसके मोबाइल में कई वर्षों के इवेंट्स के कैश और चेक से भुगतान का विवरण मिला है। रायपुर के रॉयल कैटरर्स, पालीवाल कैटरर्स, दुर्ग के जलाराम, बिलासपुर के प्रतीक कैटरर्स तथा रायगढ़ के अजय कैटरर्स के यहाँ जांच की गई। सभी में भारी कर चोरी होना पाया गया। जीएसटी के शीर्ष अफसरों ने NPG.NEWS को बताया कि जीएसटी चोरी करने वाले कैटरर्स के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
