CG Government Recruitment: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन...जानिए कितनी होगी सैलरी
CG Government Recruitment: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केमिस्ट के पदों पर भर्ती निकली है।

CG Government Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीजी व्यापाम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केमिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो गई है। कुल 12 पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी योग्यता के अनुसार 28,700 से 91,300 रूपये तक रहेगी।
शिक्षा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 40 वर्ष रखी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन
1. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि -29.09.2025 (सोमवार)
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि-22.10.2025 (बुधवार) सायं 5:00 बजे तक
3. त्रुटि सुधार-23.10.2025 से 25.10.2025, सायं 5:00 बजे तक
4. परीक्षा की संभावित तिथि-21.12.2025 (रविवार)
5. परीक्षा का समय-पूर्वान्ह 11:00 से 1:15 बजे तक
6. व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-15.12.2025 (सोमवार)
7. परीक्षा केन्द्र-05 संभागीय मुख्यालयों में
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जायेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जायेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।
