Begin typing your search above and press return to search.

CG Good Governance: HOD ऑफिस, कमिश्नर और कलेक्ट्रेट में एक जनवरी से बायोमेट्रिक डिवाइस से अधिकारियों, कर्मचारियों की हाजिरी, देखिए GAD का आदेश

CG Good Governance: मंत्रालय के बाद अब विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्ट्रेट में भी आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से कर्मचारियों, अधिकारियों की हाजिरी लगनी शुरू हो जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक जनवरी 2026 से इसका डेट मुकर्रर कर दिया है। खबर के नीचे देखिए जीएडी का आदेश....

CG Good Governance: HOD ऑफिस, कमिश्नर और कलेक्ट्रेट में एक जनवरी से बायोमेट्रिक डिवाइस से अधिकारियों, कर्मचारियों की हाजिरी, देखिए GAD का आदेश
X
By Gopal Rao

CG Good Governance: रायपुर। गुड गर्वनेंस के तहत वर्किंग कल्चर ठीक करने सरकार ने कमर कस लिया है। एक दिसंबर से मंत्रालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम प्रारंभ करने के बाद सरकार ने अब विभागाध्यक्ष भवनों, संभागायुक्त और कलेक्ट्रेट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार इन कार्यालयों के सारे अधिकारियों, कर्मचारियों को ऑफिस आते-जाते बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने आदेश में लिखा है कि विभागाध्यक्ष याने डायरेक्टर, एमडी, सीईओ, कमिश्नर, कलेक्टर ये सुनिश्चित करेंगे कि 31 दिसंबर 2025 तक सभी कर्मचारी, अधिकारी आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम में ऑनबोर्ड हो जाएं। जीएडी सिकरेट्री ने इसके लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी है। नीचे आदेश में देखिएगा नोडल अधिकारी, सब नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। विभागाध्यक्षों, कमिश्नर और कलेक्टरों से कहा गया है कि वे न केवल बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का मॉनिटरिंग करेंगे बल्कि कर्मचारियों, अधिकारियों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

अनुशासन और सुशासन

सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और गुड गवर्नेंस की दिशा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बड़ा कदम होगा। राज्य बनने के बाद 25 साल में इस विषय पर कभी न काम हुआ, न कभी विचार किया गया। कर्मचारी, अधिकारी अपने हिसाब से ऑफिस आते और जाते थे। पिछली सरकार में फाइव डे वीक हुआ तो ऑफिस की टाईमिंग 10 बजे से साढ़े पांच बजे हुआ मगर सरकार के पास ऐसा फीडबैक है...अधिकांश मुलाजिम 11 बजे से पहले ऑफिस पहुंचते नहीं और पांच बजे के बाद ऑफिस में दिखते नहीं।

मंत्रालय 10 बजे गुलजार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जब साल 2025 के प्रथम दिन एक जनवरी को मंत्रालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक ली थी, तो उन्होंने अफसरों की टाईमिंग पर सवाल उठाते हुए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए थे। एक दिसंबर से इसका क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। मंत्रालय में अब 10 बजे तक सीएस, एसीएस, पीएस, सिकेट्री से लेकर अवर सचिव तक पहुंच जा रहे। चीफ सिकरेट्री विकास शील ने दो टूक कहा दिया था कि एक दिसंबर से बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाए और वह चालू हो गया।

नीचे देखिए सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश...








Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story