Begin typing your search above and press return to search.

CG Good Governance: CM सचिवालय का जीरो टॉलरेंस...बड़े, छोटे में कोई फर्क नहीं, क्रेडा चेयरमैन के 3 परसेंट कमीशन मांगने की जांच इसी का हिस्सा...

CG Good Governance: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सचिवालय ने क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ जांच के लिए पत्र लिख दिया। बताते हैं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सचिवालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छोटा हो या बड़ा...किसी के खिलाफ अगर शिकायत आती है, तो उसकी प्रॉपर जांच कराई जाए। भले ही जांच में कुछ ना निकले या आरोप बेबुनियाद हो। क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ 3 प्रतिशत कमीशन मांगने का मामला इसी से जुड़ा मसला है। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही यह शिकायत फर्जी निकल गई। सोलर एसोसियेशन ने पत्र जारी कर कहा...

CG Good Governance: CM सचिवालय का जीरो टॉलरेंस...बड़े, छोटे में कोई फर्क नहीं, क्रेडा चेयरमैन के 3 परसेंट कमीशन मांगने की जांच इसी का हिस्सा...
X
By Gopal Rao

CG Good Governance: रायपुर। क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ क्रेडा के ठेकेदारों से 3 परसेंट कमीशन की शिकायत और सीएम सचिवालय द्वारा उसकी जांच के लिए उर्जा विभाग के सचिव को पत्र सोशल मीडिया में वायरल होते ही राजनीति गरमा गई। मगर शाम होते-होते पता चला कि ठेकेदारों की शिकायत सही नहीं है। एसोसियेशन ने प्रेस नोट जारी कर इससे पल्ला झाड़ लिया।

सीएम का निर्देश

बताते हैं, सीएम ने अपने सचिवालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की शिकायत अगर आती है, तो उसकी जांच कराई जाए। भले ही जिसके खिलाफ शिकायत है, वो कितना भी रसूखदार क्यों न हो। क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ सोलर ठेकेदारों द्वारा 3 परसेंट कमीशन मांगने की शिकायत की गई थी। सीएम सचिवालय के अंडर सिकरेट्री ने इस पत्र को देख जांच के लिए उर्जा विभाग के सचिव को पत्र लिख दिया। इसके बाद यह तेजी से वायरल हुआ।

सोलर बिजनेस एसोसियेशन ने क्या कहा...

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी शिकायत का खंडन करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण एवं बेबुनियाद करार दिया है। संघ की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जनदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत की गई शिकायत पूरी तरह से असत्य, आधारहीन एवं गुमनाम है, जिसका उद्देश्य केवल एक सशक्त और ईमानदार नेतृत्व की छवि को धूमिल करना है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिकायती आवेदन में न तो स्पष्ट नाम है, न ही पता या संपर्क जानकारीकृजो दर्शाता है कि यह कृत्य किसी शरारती तत्व द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया है।

संघ ने कहा है कि क्रेडा के साथ कार्यरत समस्त ठेकेदार इकाइयों का यह एकमात्र पंजीकृत संगठन है, और सभी सदस्यों को अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के नेतृत्व और कार्यप्रणाली पर पूर्ण विश्वास है। सवन्नी ने क्रेडा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई है और राज्य के सौर ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस तरह की फर्जी, गुमनाम और दुर्भावनापूर्ण शिकायतों को गंभीरता से न लेते हुए नस्तीबद्ध करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे ईमानदारी से कार्य कर रहे अधिकारियों और संस्थाओं का मनोबल बना रहे।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story