CG Fraud News: रायपुर के बड़े डॉक्टर से 1.5 करोड़ की ठगी, निवेश के नाम पर दिए थे पैसे, जानें धोखाधड़ी की पूरी कहानी
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बड़ी ठगी और धोखाधड़ी का मामला(Raipur Fraud News) सामने आया है. शहर के नामी डॉक्टर के साथ 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

CG Fraud News
CG Fraud News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बड़ी ठगी और धोखाधड़ी का मामला(Raipur Fraud News) सामने आया है. शहर के नामी डॉक्टर के साथ 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
मामला सिविल लाइंस थाना का है. शंकर नगर के चिकित्सक डॉ. बी. बालाकृष्णा ने मनोज चांवला, उनकी पत्नी खुशबू चांवला और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ 1.5 करोड़ रुपये की गबन करने का आरोप लगाया है. चिकित्सक डॉ. बी. बालाकृष्णा का आरोप है मनोज चांवला और उनकी पत्नी खुशबू चांवला ने धोखे से उनसे ट्रेडिंग व्यवसाय में निवेश करने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये तो लिए लेकिन वापस नहीं किया.
दरअसल, शंकरनगर के एचआईजी-18 के रहने वाले डॉ. बी. बालाकृष्णा एडवांस चेस्ट सेंटर नाम से एक क्लीनिक चलाते हैं. 2021 में उनकी मुलाक़ात खम्हारडीह के रहने वाले मनोज चांवला(37 वर्ष) से हुई थी. मनोज कुमार वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड, फेस-1, डुप्लेक्स फ्लैट, कचना में रहता है. मनोज चांवला उनकी क्लीनिक में इलाज के लिए हमेशा आया जाया करता था. उनकी फॅमिली के लोग भी आते थे. मनोज चांवला, उनके भाई चेतन चांवला, पत्नी खुशबू चांवला, बहन नैना चांवला, और मां कांता चांवला समेत उनके परिवार के कई लोग आते थे. धीरे धीरे उनके बीच अच्छे सम्बन्ध बन गए.
इसी बीच डॉ. बी. बालाकृष्णा ने क्लीनिक को एक बड़ा अस्पताल बनाने की सोची. इसके बारे में उन्होंने मनोज चांवला और उनके परिवार से भी बीतचीत की. लेकिन इसके काफी पैसे की जरूरत थी. तब मनोज चांवला और उनके परिवार के लोगो ने डॉ. बी. बालाकृष्णा को सलाह दी कि ये कुछ पैसे उन्हें दे दें जिसे वो लोग ट्रेडिंग व्यवसाय में निवेश करेंगे. इसका जो भी मुनाफ़ा आएगा उसे आपस में बाँट लिया जायेगा.
डॉ. बी. बालाकृष्णा ने उन्हें करीब 1.5 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए. लेकिन जब 2022 में डॉ. बालाकृष्णा ने अपने रूपए उनसे वापस मांगे तो वापस मांगे, तो मनोज चांवला और उनके परिवार ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा उनके पास कोई पैसे नहीं है. हालांकी बार बार मांगने पर केवल करोड़ रुपये देने की शर्त पर मान गए. उन्होंने यह भी शर्त रखी डॉ. बालाकृष्णा उनके परिवार के खिलाफ कोई शिकायत या कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे. उसने 15-15 लाख रुपये के 10 चेक देने की बात कही. लेकिन जब डॉक्टर जांच की तो पता चला मनोज चांवला के खाते में पैसे है ही नहीं.
जिसके बाद डॉ. बी. बालाकृष्णा ने मनोज चांवला और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है सिविल लाइंस थाने में मनोज चांवला के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी का केस दर्ज है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.
