CG Fraud News: फेसबुकिया प्यार! जिसे मान रहा था 'ड्रीम गर्ल' वो निकला लड़का, सुन्दर लड़की के चक्कर में गंवा बैठा 25 लाख... पढ़ें पूरी कहानी
CG Fraud News: सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग अलग अलग हथकंडे अपना कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसा ही ठगी का अजीबोगरीब मामला जांजगीर चांपा जिले से सामने (Janjgir Champa Fraud News) आया है. यहाँ एक युवक आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह फेसबुक पर लड़की बनकर चैटिंग की और फिर 25 लाख रुपये की ठगी की.

Janjgir Champa Fraud News: जांजगीर चांपा: सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग अलग अलग हथकंडे अपना कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसा ही ठगी का अजीबोगरीब मामला जांजगीर चांपा जिले से सामने (Janjgir Champa Fraud News) आया है. यहाँ एक युवक आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह फेसबुक पर लड़की बनकर चैटिंग की और फिर 25 लाख रुपये की ठगी की.
क्या है मामला
मामला जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. ठगी करने वाले आरोपी की पहचान बलौदा बाजार के भाठापारा के रहने वाले करन साहू (29 वर्ष) के रूप में हुई है. उसने लड़की बनकर अकलतरा क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित दीपक से फेसबुक और व्हाट्सएप से चैटिंग की और फिर उससे दोस्ती करके उससे 25 लाख रुपये की ठगी की.
लड़की बनकर लड़के ने की ठगी
मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने शिकायत में बताया, कि फेसबुक में उसकी मुलाकत एक लड़की पूजा साहू से हुई जो एक लड़का था. उसने पीड़ित को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और फिर दोनों ने बातचीत करना शुरू किया. फेसबुक से दोस्ती बढ़ने के बाद वो व्हाट्सएप से चेटिंग करने लगे.
बहाने बनाकर लेता था पैसा
लगातार चैटिंग होते रहा और उसी दौरान आरोपी ने उसे अपनी मीठी - मीठी बातों में फसाकर पैसा लेना शुरू किया. वो लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर पैसे लेता था. उसने अपनी माॅ, पिता का स्वास्थ्य खराब होना, बहन का मुम्बई के कालेज में एडमिशन कराना एवं MBBS का एडमिशन करना है कहकर आनलाईन बैंक अकाउंट फोन पे से लगभग 25 लाख रूपये की ठगी की. धीरे धीरे उसके सारे पैसे खत्म हो गए इसके बावजूद वो पैसा मांगते रहा. उससे शक हुआ तो उसने आरोपी के खाता नंबर, फोन नंबर अन्य सभी डाक्यूमेंट्स चेक किया तो पता चला वो लड़की नहीं लड़का है. जिसके बाद उसने थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस केस दर्ज जांच ने जुट गयी.
ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर आया आइडिया
पुलिस ने जांच की तो पता चला, आरोपी करन साहू (29 वर्ष) बलौदा बाजार के भाठापारा के रहने वाला है. वो जुआ खेलने का आदि था. उसने जुआ के लिए घर के सामन बेच दिए जिस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था. उसके बाद आरोपी को ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर ठगी करने और पैसा कमाने का आइडिया आया जो. कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिला दीपक को फ्रैंड रिक्वेश भेजा. और उसकी जाल में फंस गया. फिर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली.
जांच में पता चला ठगी किए पैसे को जुआ में उड़ाया, एक पल्सर मोटर सायकल खरीदी, और अपने शौक पुरे किये. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
