CG Fraud News: पेट्रोल पंप संचालक से 1.59 करोड़ की ठगी, रेत ठेका दिलाने के नाम पर लगाया चूना, पढ़िए फ्रॉड की पूरी कहानी
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ ठगों ने रेत का ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

CG Fraud News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ ठगों ने रेत का ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन फरार है.
पेट्रोल पंप संचालक 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी
मामला मरवाही थाने का है. ठगी पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता से हुई है. पेट्रोल पंप संचालक ने मरवाही थाने में 1 करोड़ 69 लाख रुपये के ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पेट्रोल पंप संचालक ने शिकायत में बताया, कि कुल पांच लोगों ने उनके साथ 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी की है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
रेत का ठेका देने का झांसा दिया
पेट्रोल पंप संचालक ने बताया आरोपियों ने उन्हें अनूपपुर जिले के मोजर बेयर प्लांट में रेत का बड़ा ठेका देने का झांसा दिया. रेत का बड़ा ठेका देने का झांसा देकर फर्झी दस्तावेज तैयार करवा लिया. इतना ही नहीं आर्डर दिलवाने के बदले उन्होंने 1 करोड़ 69 लाख रुपये उनसे ले लिए. यह राशि 15 से 20 किश्तों में ली गयी.करीब 6 महीने तक यह चलता रहा. 6 महीने भी उन्हे कोई आर्डर नहीं मिला. जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक को शक हुआ कि वो ठगे जा रहे हैं. जिसके बाद वो आरोपियों के बताए आर्डर के ठिकानों पर पहुंचे लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. तब उन्हें समझ आया उनके साथ ठगी हुई.
एक आरोपी गिरफ्तार
ठगे जाने का एह्सास होने पर पेट्रोल पंप संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2), और 61(2)(a) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मरवाही थाना पुलि ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
