CG EOW News: पाठ्य पुस्तक निगम में साढ़े तीन करोड़ का घोटाला, EOW ने 6 लोगों के खिलाफ पेश किया चालान
CG EOW News: पाठ्य पुस्तक निगम के अफसरों ने मुद्रण कार्य में नियमों एवं निविदा की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सरकारी खजाने को 3 करोड़ 61 लाख 99 हजार, 875 लाख रुपये का चूना लगाया है। EOW ने आज स्पेशल कोर्ट के सामने दो मुद्रक के अलावा चार अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया है।

CG EOW News: रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के अफसरों ने मुद्रण कार्य में नियमों एवं निविदा की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सरकारी खजाने को 3 करोड़ 61 लाख 99 हजार,875 लाझ रुपये का चूना लगाया है EOW ने आज स्पेशल कोर्ट के सामने दो मुद्रक के अलावा चार अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया है।
इन अफसरों परछ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम में मुद्रण कार्य में मुद्रकों को अवैध लाभ पहुंचाने का गम्भीर आरोप है।
ईओडब्ल्यू द्वारा चालान पेश में कहा है किब्यूरो के अपराध कमांक-40/2013, धारा 420, 120-बी भा.द.वि. एवं 13 (1) डी, 13 (2) भ्र.नि. अधिनियम 1988 की विवेचना में पाया गया कि वर्ष 2009-10 में छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर में एमजीएमएल. कार्ड्स क्लास 3-4 के मुद्रण कार्य में नियमों एवं निविदा की शर्तों का उल्लंघन करते हुये छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर द्वारा मेसर्स प्रबोध एण्ड कम्पनी रायपुर को हिन्दी एवं गणित विषय के कार्ड्स 8000-8000 सेट हेतु 3,82,89,600 रूपये तथा मेसर्स छत्तीसगढ़ पैकेजर्स भिलाई को पर्यावरण विषय के 8000 कार्ड्स सेट हेतु 2,04,15,040 रूपये कुल 5,87,04,640 रूपये मुद्रकों को डाई कटिंग सहित भुगतान किया गया है।
0 बड़ी गड़बड़ी आई सामने
डाई कटिंग की राशि को छोड़कर छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर द्वारा 1,83,95,440 रूपये का ही भुगतान मुद्रकों को किया जाना था। छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर के अधिकारियों द्वारा राशि 4,03,09,200 रूपये का अधिक भुगतान मुद्रकों को किया गया है।
0 3,61,99,875 लाख का किया अतिरिक्त भुगतान
उक्त राशि में 5 प्रतिशत सेवाकर एवं 2 प्रतिशत राशि टी.डी.एस. के रूप में विभाग द्वारा काटी गई है जो कुल 41,09,325 रूपये होती है। 4,03,09,200 रूपये में सेवाकर तथा टी.डी.एस. की राशि घटाने पर मुद्रकों मेसर्स प्रबोध एण्ड कम्पनी रायपुर एवं मेसर्स छत्तीसगढ़ पैकेजर्स भिलाई को कुल 3,61,99,875 रूपये का अधिक भुगतान कर छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर के अधिकारियों द्वारा अवैध लाभ पहुंचाया गया है।
0 EOW ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया चालान
EOW ने 31 जुलाई.2025 को आरोपीगण संजय पिल्ले, उप प्रबंधक मुद्रण तकनीशियन, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर एवं मुद्रक-नंद गुप्ता, मेसर्स छ.ग. पैकेजर्स प्राईवेट लिमिटेड एवं युगबोध अग्रवाल, मेसर्स प्रबोध एण्ड कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड के विरूद्ध विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में लगभग 2000 पेज का अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
0 दो के खिलाफ जकड़ प्रश करेंगे चार्जशीट
प्रकरण के एक अन्य आरोपी जोसफ मिंज, तत्कालीन प्रबंधक संचालक (सेवानिवृत्त), छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर के विरूद्ध साक्ष्य संकलित किये जा चुके हैं। अभियोजन स्वीकृति से संबंधित पत्राचार प्राप्त होने होने पश्चात् पृथक् से धारा 173 (8) IPC के तहत् अभियोग पत्र आगामी दिनों में पेश किया जाएगा।
