Begin typing your search above and press return to search.

CG Engineering Education News: प्रदेश में इंजीनियरिंग शिक्षा का बुरा हाल, स्टूडेंट्स के बीच घट रहा रुझान

CG Engineering Education News: – फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के बाद 6 जुलाई तक आबंटित इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश लेना था। राज्य के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 11498 सीटें है। पहले चरण की काउंसलिंग में 5843 सीटें एलॉट हुई थी। जिसमें से 3422 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। कल 8 से 11 जुलाई तक सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीयन होगा।

CG Engineering Education News: प्रदेश में इंजीनियरिंग शिक्षा का बुरा हाल, स्टूडेंट्स के बीच घट रहा रुझान
X
By Radhakishan Sharma

CG Engineering Education News: रायपुर। प्रदेश में इंजीनियरिंग शिक्षा लेने में विद्यार्थियों का रुझान नहीं दिख रहा है। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद प्रदेश में कुल स्वीकृत सीटों से आधी सीटें ही एलॉट हुई है। पहले राउंड में 5843 सीटें एलॉट हुई है। जिसमें कल शाम तक 3422 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। हालांकि प्रवेश रात 11:00 बजे तक चला। देर रात के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

प्रदेश में 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 11498 सीटें हैं। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इसमें प्रवेश के लिए काउंसलिंग करवा रहा है। पहले दौर की काउंसलिंग हो चुकी है। फर्स्ट राउंड में 5843 सीटें एलॉट हुई थी। जिन्हें सीट एलॉट हुई उन्हें 6 जुलाई तक कॉलेज में जाकर एडमिशन लेना था। कल रविवार को एडमिशन का अंतिम दिन था। कल देर रात 11:00 बजे तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी रही। शाम तक के मिले आंकड़ों के अनुसार 3422 सीटों में अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।

प्रदेश के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल स्वीकृत सीटों की संख्या को देखें तो 11498 सीटें हैं पर एलॉटमेंट और प्रवेश के हिसाब से देखें तो आधी सीटों में भी प्रवेश नहीं हो पाया। जिससे इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों का रुझान नहीं दिख रहा है। 11498 सीटों के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग में 6695 आवेदन जमा हुए थे। जिसमें 5843 सीटें एलॉट हुई। हालांकि पिछले 10 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो प्रथम चरण की काउंसलिंग में सबसे अधिक एलॉटमेंट है।

इस वर्ष मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल,सिविल जैसे कोर ब्रांच के अलावा कंप्यूटर,आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, एआई, माइनिंग ब्रांचों में भी एलॉटमेंट हुआ है।

8 जुलाई से काउंसलिंग का दूसरा राउंड

6 जुलाई को पहले राउंड के प्रवेश पूरे होने के बाद 8 जुलाई से 11 जुलाई तक सेकंड राउंड के लिए बीटेक में प्रवेश हेतु पंजीयन होगा। दूसरे चरण की मेरी सूची 13 जुलाई को आएगी। विद्यार्थी 14 जुलाई तक दावा आपत्ति करेंगे। 16 जुलाई को द्वितीय चरण का काउंसलिंग का आबंटन आयेगा। जिसमें विद्यार्थियों को 17 से 20 जुलाई तक एलॉट हुए संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

एलॉटमेंट निरस्त करवाने के लिए विद्यार्थियों को देना होगा आवेदन,खुद निरस्त नहीं होगा एलॉटमेंट

तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने काउंसलिंग की प्रकिया में बड़ा बदलाव किया है। पहले तक अगर विद्यार्थी प्रथम सीट एलॉट होने के बाद तय समय सीमा में यदि आबंटित संस्था में प्रवेश नहीं लेता था तो एडमिशन निरस्त हो जाता था। अब डीटीई ने बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब छात्रों को खुद जाकर अपनी सीट कैंसिल करवानी होगी। जिसके लिए विद्यार्थियों को खुद प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबद्ध कॉलेजों में जो उन्हें एलॉट हुआ है वहां संपर्क करना होगा। इसके अलावा सीट निरस्त करवाने वाले छात्र डीटीई की ओर से बनाए गए सुविधा केंद्र या किसी भी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जाकर अपनी होगी।

Next Story