CG Employees News: बजट सत्र से पहले वित्त सचिव को संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...
CG Employees News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने वित्त सचिव से मुलाकात कर कर्मचारियों एवं पेंशनरों की लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

CG Employees News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने वित्त सचिव से मुलाकात कर कर्मचारियों एवं पेंशनरों की लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनिल शुक्ला,महेंद्र सिंह राजपूत एवं संजय सिंह ने वित्त सचिव मुकेश कुमार बंसल से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों की लंबित मांगो का ज्ञापन सौंप कर बजट प्रावधान करने की मांग की गई।
मांगो में प्रमुख रूप से पिछले दिए गए दो मंहगाई भत्ता की एरियर राशि, चार स्तरीय समय मान वेतन मान, तीन सौ दिन के अर्जित अवकाश का नकदीकरण, संविदा, दैनिक वेतन भोगी एवं आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को सम्मान जनक वेतन मान का बजट प्रावधान तथा नियमितिकरण, कर्मचारियों एवं पेंशनरों को पांच लाख तक कैशलेश चिकित्सा सुविधा, राज्य के पेंशनरों को भारत सरकार के पत्र 13 नवंबर 2017 के आधार पर महंगाई राहत हेतु मध्यप्रदेश सरकार की सहमती की अनिवार्यता समाप्त करने तथा कोविड काल में पदोन्नति एवं समयमान वेतन मान की एरियर राशि के भुगतान पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने की मांग सम्मिलित है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी मांगो पर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के साथ 23 दिसंबर 2024 को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ विस्तृत चर्चा हो चुकी थी। चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री को स्मरण कराया थी कि कर्मचारियों के लिए प्रदेश में मोदी की गारंटी लागू नहीं होने से कर्मचारियों एवं पेंशनरों में आक्रोश है।